Skip to main content
उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाए जाने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी गश्त कर निगरानी की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी0एन0मीणा के निर्देशानुसार जनपद पुलिस अलर्ट मोड में है। सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरकर निगरानी कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। रात्रि गश्त लगातार जारी है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी बनी हुई है। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।पुलिस प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को देने की अपील की है।