Skip to main content

चंदौसी समाचार

चंदौसी: विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता  शनिवार विद्युत आपूर्ति प्रात 11:00 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक उपकेंद्र   पावर हाउस बिज़ली घर के  आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत  Bussness plan योजना के अंतर्गत विद्युत लाइन प्रणाली के सुदृढीकरण का कार्य किया जाएगा*  जिसमें बिज़ली घर पर पुराने 33 केवी VCB के स्थान पर नए VCB मशीन  लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में *विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई के साथ-साथ विद्युत लाइन से सुरक्षा भी दी जा सके* इसके चलते संपूर्ण पावर हाउस उपकेंद्र बंद रहेगा जिस से
    जाराय गेट, गोला गंज,  लक्ष्मनगंज,आजाद रोड , संभल गेट, आवास विकास,घटिया गेट, जवाहर रोड, स्टेशन रोड, फुहारा चौक, मुंसिफ रोड, मयूर विहार, घंटा घर,  फड़यही बाजार, बड़ा बाजार,इत्यादि  क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना काम समय से निपटा लें । असुविधा के लिए खेद है । उपखंड अधिकारी प्रथम चंदौसी।