Skip to main content

अमरोहा समाचार

इण्डिया पंचायत फाउंडेशन एवं जस्टिस एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 7 मई 2025 को ब्लॉक अमरोहा के ग्राम पंचायत घर बाकीपुर में एक महत्वपूर्ण लोक विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम पर आधारित एक शोध परियोजना के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों को अधिक सशक्त, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं शोध समन्वयक श्री महेश सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने पंचायती राज अधिनियम की प्रमुख धाराओं, पंचायत प्रतिनिधियों की संवैधानिक जिम्मेदारियों तथा नागरिक सहभागिता की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान पंचायत व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सुझाव दिए।

लोक विमर्श के दौरान प्राप्त प्रमुख सुझाव निम्नलिखित रहे:

प्रत्येक वार्ड स्तर पर मासिक वार्ड सभा का आयोजन अनिवार्य किया जाए।

वार्ड सभाओं में लिए गए निर्णयों को पंचायत बैठकों में शामिल करना अनिवार्य बनाया जाए।

पंचायत का वार्षिक बजट सभी वार्डों में समान रूप से वितरित हो।

कोरम (2/3 सदस्य) की उपस्थिति के बिना पंचायत बैठक को अवैध माना जाए।

सभी वार्ड सदस्यों को वार्षिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम सभा अध्यक्ष की भूमिकाएं स्पष्ट रूप से पृथक की जाएं।

कार्यक्रम में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें अनिता, रवि, बबली सहित अनेक स्थानीय नेता, समाजसेवी एवं महिला प्रतिनिधि शामिल रहे। इस अवसर पर पंचायत प्रशासन पर आधारित जानकारीपूर्ण पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं।

प्रतिभागियों ने पंचायत व्यवस्था की दक्षता बढ़ाने हेतु अनेक रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए। यह विमर्श ग्राम लोकतंत्र में जनभागीदारी का एक प्रभावशाली उदाहरण बना।

कार्यक्रम का समापन ग्रामीणों की इस आशा के साथ हुआ कि ऐसे संवाद न केवल जागरूकता को बढ़ावा देंगे, बल्कि ग्राम विकास की दिशा में नए आयाम भी स्थापित करेंगे।

Place