Skip to main content

बरेली अवधेश शर्मा

बरेली मोबाइल फोन की लत दो किशोरों की जान पर भारी पड़ गई। दोनों किशोर सोमवार को रेल पटरी पर बैठकर मोबाइल फोन देख रहे थे। इसी दौरान रेल इंजन से कटकर दोनों की मौत हो गई। 

बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल फोन में रील देख रहे दो किशोरों की रेल इंजन से कटकर मौत हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि कान में ईयर बड्स लगे होने से किशोरों को इंजन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया। इस वजह से यह हादसा हो गया। इस घटना ने दो परिवारों को झकझोर दिया। हादसे के बाद मौके पर क्षत-विक्षत पड़े किशोरों के शवों को देख लोगों की रूह कांप गई। बस्ती में मातम का माहौल था, कई लोग घटना के बाद गम और गुस्सा जताने रेलवे ट्रैक के पास आ गए, पुलिस को बमुश्किल उन्हें हटाना पड़ा। 

गांव करमपुर चौधरी निवासी ओमवीर का पुत्र पंकज (12) और इसी गांव के निवासी ऋषिदेव का बेटा आदित्य (14) सोमवार सुबह आठ बजे घर से बाल कटवाने साथ निकले थे। लौटने के बाद दोनों घर के पास रेलवे लाइन पर बैठकर मोबाइल फोन में रील देखने लगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों के कान में एक-एक ईयर बड्स लगे थे। इसी दौरान काठगोदाम की ओर से रेल इंजन आ गया। दोनों इंजन की आवाज नहीं सुन सके। 

आबादी होने के कारण अक्सर होते हैं हादसे 
इज्जतनगर से करमपुर चौधरी के बीच रेलवे ट्रैक के आसपास घनी आबादी बसी हुई है। कई जगह रेलवे ट्रैक के किनारे वाली दीवार नदारद है, इसलिए अक्सर रेलवे ट्रैक पर लोग आ जाते हैं। कई बार शहीद गेट के आसपास ट्रेन की चपेट में आकर कई गाय मर चुकी हैं। पिछले साल अक्तूबर में भी ट्रैक पर एक व्यक्ति रेल हादसे में अपनी जान गंवा चुका है। गाय की कटकर मौत हुई तो हिंदू संगठन के लोगों ने रेलवे के अधिकारियों से ट्रैक के किनारे दीवार बनाने की मांग भी की थी। क्षेत्रवासी दुर्घटनाएं रोकने के लिए शहीद गेट पर अंडरपास बनाने की मांग करते रहे 

बच्चों को रखें मोबाइल से दूर लेकिन हाथों में देखते ही न छीने
बरेली कॉलेज मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुविधा शर्मा ने बताया कि आज के युग में मोबाइल सभी के हाथों में देखा जाता है फिर चाहे वह बच्चा हो या वृद्ध। हालात यह है कि बच्चों को बड़ों से अधिक इसकी जानकारी है। बच्चों के लिए मोबाइल का दुष्प्रभाव बेहद गंभीर हो सकता हैं। बावजूद इसके बच्चों के हाथ में फोन देखकर तुरंत न छीनें। परिजन बच्चों को किसी न किसी काम में लगाए रखें, व्यस्त होने पर वे मोबाइल से दूर रहेंगे।

News Category