
दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में शराब की बोतल टूटने पर हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपी ने युवक को शराब पिलाने के बहाने गाड़ी में बैठाया और गला घोंटकर शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान जगविंदर सिंहानिया के रूप में हुई है।
पश्चिमी दिल्ली। बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में बाइक व स्कॉर्पियो कार की टक्कर की वजह से शराब की बोतल टूट गई। इसको लेकर झगड़ा हुआ तो स्कॉर्पियो कार चालक ने बाइक चालक को जान से मारने की योजना बनाई। शराब पिलाने के बहाने उसने बाइक चालक को कार में बैठाया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर बापरौला के गंद नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने स्कॉर्पियो ड्राइवर को दबोचा
मृतक की पहचान गोपाल नगर के जगविंदर सिंहानिया के रूप में हुई है। बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस व एएटीएस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया है। आरोपित की पहचान बापरौला के रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित वसंत कुंज में कोटक महिंद्रा बैंक में बतौर कैशियर काम करता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोपाल नगर के रहने वाले जगविंदर सिंहानिया 13 अप्रैल को घर नहीं गए थे। 14 अप्रैल को उनकी पत्नी अंजू ने बाबा हरिदास नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि जगविंदर आरके पुरम स्थित अपने पिता की किराना दुकान पर काम करते थे।
क्या है पूरा मामला?
13 अप्रैल को वह सुबह घर से दुकान के लिए निकले थे और रात 11 बजे तक लौटने वाले थे। उस दिन दुकान बंद करने के बाद वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकले, लेकिन घर नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल भी बंद हो गया। अगले दिन उनकी बाइक नजफगढ़ के फिरनी रोड पर खड़ी मिली।
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो जगविंदर को एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार के साथ देखा गया। फुटेज में वह स्कॉर्पियो कार चालक से बात करते दिखे और फिर अपनी बाइक को सड़क किनारे पार्क कर हेलमेट और बैग के साथ स्कॉर्पियो में सवार हो गए। इसके बाद स्कॉर्पियो नांगलोई की ओर चली गई। पुलिस मामले में जांच कर ही रही थी कि रविवार को रणहौला थाना इलाके के गंदे नाले से एक शव बरामद हुआ।
शराब की बोतलें टूटने पर इतनी बड़ी सजा...
शव के पास से मिले पर्स में जगविंदर का आधार कार्ड था। जगविंदर के पिता और भाइयों ने शव की पहचान की। आरोपित को पकड़ने के लिए थाने व एएटीएस की दो टीमों को लगाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि जगविंदर की बाइक और स्कॉर्पियो कार के बीच टक्कर हो गई थी और इस दौरान उनकी शराब की बोतलें टूट गईं थी। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
आरोपी ने कबूला अपना अपराध...
बाद में उनकी साथ में शराब पीने की बात पर सहमति बनी। इसके बाद वह कार में सवार हो गए व दोनों इंदिरा मार्केट गए व और शराब खरीदी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तीन स्कॉर्पियो कारों पर नजर रखी। इनमें से एक के मालिक रोहित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान रोहित ने शुरू में तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि नशे की हालत में जगविंदर के साथ उसका झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने जगविंदर की हत्या कर दी और शव को बक्करवाला के गंदे नाले में फेंक दिया। उसने नवंबर में स्कॉर्पियो कार खरीदी थी।
- Log in to post comments