
फतेहगंज पश्चिमी संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी: कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में अखिल भारतीय राष्ट्रोत्थान संगठन के कार्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित सुरेश चंद्र पाठक ने भगवान परशुराम के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उपस्थित विप्रजनों ने भगवान परशुराम के चरणों में नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे ने की। इस अवसर पर बोलते हुए सौरभ पाठक ने कहा कि अब समय की मांग है कि हम सब लोगों को एक सूत्र में बंध कर रहना है। आशुतोष चतुर्वेदी ने भगवान परशुराम के पद चिन्हों पर चलकर समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित दिनेश पांडे ने कहा कि कई बार हम लोग ऐसे लोगों की मदद में खड़े हो जाते हैं जो बाद में समाज के विरुद्ध खड़े हो जाते हैं। ऐसे कई उदाहरण हमें कस्बे की राजनीति में भी देखने को मिले हैं। संचालन करते हुए पंडित अखिल भारतीय राष्ट्रोत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने विश्वास दिलाया कि अब समस्त समाज समझ चुका है कि कौन अपना है और कौन पराया है? भविष्य में इसको दृष्टिगत रखते हुए एक रणनीति के तहत समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। विकास उपाध्याय ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर और रोजगार के माध्यम से अपने समाज को सशक्त बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रिंस शर्मा व राजा शर्मा को भगवान परशुराम का चित्र देकर सम्मानित किया गया। राजीव शंखधार,सुधीर कुमार शर्मा, योगेंद्र पांडे, सुधांशु मिश्रा, अवनीश शर्मा, राहुल शर्मा, दीपक शर्मा, नरेश शर्मा, केशव शर्मा ,मोनू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
- Log in to post comments