
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। मनोज तिवारी ने कहा कि रिकी पोंटिंग इनफॉर्म भारतीय खिलाड़ियों की जगह विदेशी प्लेयरों को मौका दे रहे हैं। तिवारी ने बिना नाम लिए ग्लेन मैक्सवेल पर निशाना साधा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी का मानना है कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का खिताब नहीं जीत पाएगी। उन्होंने यहां तक कि उन्होंने हेड कोच रिकी पोंटिंग पर एक बड़ा आरोप भी लगाया। तिवारी ने कहा कि पोंटिंग विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दे रहे हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच के दौरान पंजाब ने प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की शानदार शुरुआत के बाद ग्लेन मैक्सवेल को नंबर-4 और मार्को जेनसन को नंबर-5 पर भेजने का फैसला किया। इसका मतलब था कि बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के कारण नेहल वढेरा और शशांक सिंह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते।
मनोज तिवारी ने पोंटिंग पर लगाए आरोप
तिवारी ने कहा कि पोंटिंग ने विदेशी बल्लेबाजों पर भरोसा जताया ना कि इनफॉर्म भारतीय युवा स्टार खिलाड़ियों पर। मनोज तिवारी ने कहा कि पोंटिंग की यह योजना टीम पर भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर वह भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं दिखाते हैं, तो पीबीकेएस इस साल खिताब नहीं जीत पाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया।
रद हुआ केकेआर और पंजाब का मैच
केकेआर और पंजाब के मैच की बात करें तो बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। शनिवार, 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच बारिश के चलते रद कर दिया गया। हालांकि, पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए।
पंजाबी किंग्स ने बनाए थे 201 रन
प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने शानदार अर्धशतक जड़कर एक ठोस शुरुआत की नींव रखी, लेकिन केकेआर ने डेथ ओवरों में वापसी की और पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे, तभी रात करीब 9.35 बजे अचानक तूफान आया, जिससे मैदान पर मलबा उड़ने लगा और कवर भी उड़कर स्टैंड में जा गिरे।
90 के इंतजार के बाद लिया गया फैसला
ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत पिच को ढक दिया, लेकिन लगातार बारिश जारी रही, जिससे खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। लगभग 90 मिनट के इंतजार के बाद, मौसम में कोई सुधार न होने पर मैच रेफरी ने रात 10.58 बजे रद कर दिया गया। इसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटे गए
- Log in to post comments