
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत और आठ लोग घायल हो गए। जल निगम चौकी के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो मालवाहक टेंपो और एनएचएआई की गाड़ी की भिड़ंत हुई है। मृतक की पहचान पवन कुमार सिंह के रूप में हुई। घायलों में आजम साहनी लव सोनी अंकुश सचिन यादव आकाश यादव देवांश यादव और त्रिशा यादव शामिल हैं।
गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। जल निगम चौकी के पास सुबह करीब चार बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो,मालवाहक टेंपो और एनएचएआई की गाड़ी टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।
मृतक की पहचान पवन कुमार सिंह (43 वर्ष) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल होने वालों में मसूरी के डबारसी निवासी आजम (28 वर्ष), साहनी (35 वर्ष), गोल्फ लिंक निवासी लव सोनी समेत हादसे में आरपीवी कामगार अंकुश (22 वर्ष) और गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क निवासी सचिन यादव (38 वर्ष), आकाश यादव (16 वर्ष), देवांश यादव (13 वर्ष) और त्रिशा यादव (10 वर्ष) को मामूली चोटें आई हैं।
मेरठ रोड पर टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
इससे पहले, शनिवार सुबह मेरठ रोड पर दूध के टैंकर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक मैनापुर निवासी राहुल कुमार शनिवार सुबह बाइक से मेरठ रोड पर जा रहे थे।
मोरटा पेट्रोल पंप के सामने बने यूटर्न पर राहुल की बाइक में तेज गति से आए दूध के टैंकर ने राहुल की बाइक में टक्कर मार दी। डिवाइडर से टकराने पर राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल को निजी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर कैंटर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
- Log in to post comments