
लखनऊ सुनील यादव
महिला ने स्वरोजगार के लिए बिजली कनेक्शन देने की मांग की थी। अवर अभियंता ने डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी और न देने पर 6.69 लाख रुपये का फर्जी एस्टीमेट थमा दिया।
राजधानी के दुबग्गा क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए बिजली कनेक्शन मांगने पर एक महिला से घूस मांगने के मामले में बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित कमरुन निशा ने 15 किलोवाट के व्यावसायिक कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन किया था।
आरोप है कि दुबग्गा उपकेंद्र के जेई ने कमरुन निशा के पति मोहम्मद इरफान को बुलाकर डेढ़ लाख रुपये की घूस मांगी। कहा कि यह राशि पास के ट्रांसफार्मर से सीधे कनेक्शन देने के लिए ली जा रही है। जब कमरुन निशा ने घूस देने से इन्कार किया तो जेई ने मनमर्जी से करीब 6.69 लाख रुपये का फर्जी एस्टीमेट थमा दिया, जिसमें ट्रांसफार्मर और लाइन खुद लगाने की बात कही गई।
कमरुन निशा ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत पावर कॉरपोरेशन के अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना से की। इस पर अधीक्षण अभियंता ने खुद ही जांच की। जांच में आरोप सही पाए गए और महिला को बिना अतिरिक्त राशि के कनेक्शन भी दे दिया गया।
- Log in to post comments