Skip to main content

 

गंगा एक्सप्रेस के निर्माण में तेजी, यूपी के इस जिले में रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरेगा; रखे गए पांच गर्डर

उन्नाव में कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर गंगा एक्सप्रेसवे के पुल निर्माण के लिए स्टील गर्डर रखने का काम जारी है। गुरुवार को रेलवे से मिले ढाई घंटे के ब्लाक में पांच गर्डर रखे गए जबकि बुधवार को चार गर्डर रखे गए थे। कुल 18 गर्डर में से नौ रखे जा चुके हैं। रेलवे से ब्लाक मिलने पर शेष गर्डर भी रखे जाएंगे।

Image removed.रेलवे लाइन के ऊपर से निकले गंगा एक्सप्रेसवे पुल पर रखे गए पांच गर्डर

 उन्नाव। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर सोनिक स्टेशन के पास से निकल रहे गंगा एक्सप्रेस के लिए रेलवे लाइन के ऊपर पुल निर्माण के बाद उसमें स्टील गर्डर रखने का काम हो रहा है। गुरुवार को रेलवे से मिले ढाई घंटे के ब्लाक में एक्सप्रेसवे की कार्यदायी संस्था द्वारा पुल पर पांच गर्डर रखे गए।

बुधवार को चार गर्डर रखे गए थे। कुल 18 गर्डर में नौ रखे जा चुके हैं। स्टेशन मास्टर सुधांशु मोहन ने बताया कि रेलवे से जैसे ही ब्लाक मिलेगा, अन्य गर्डर रखने का काम पूरा किया जाएगा। गुरुवार को गर्डर रखने के दौरान किसी तरह का रेल आवागमन बाधित नहीं रहा।

गर्डर रखने के लिए रेलवे की ओर से गुरुवार को दोपहर 12 से ढाई बजे तक ढाई घंटे का ब्लाक मिला। कार्यदायी संस्था पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से इस दौरान पांच गर्डर रखे गए। गंगा एक्सप्रेसवे के इंजीनियर संजीव तिवारी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के लिए कुल 18 स्टील गर्डर रेलवे ट्रैक के ऊपर गंगा एक्सप्रेसवे के पुल पर रखे जाने हैं। बुधवार को चार व गुरुवार को पांच गर्डर रखे गए हैं। अब नौ शेष बचे हैं। रेलवे से ब्लाक मिलने पर शेष गर्डर भी रखे जाएंगे।

Place