Skip to main content

मुंबईवासियों की यात्रा होगी आसान, लॉन्च होने वाला है 'Mumbai 1' कार्ड; CM फडणवीस ने किया एलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये एलान किया कि जल्द ही मुंबई उपनगरीय क्षेत्र के लिए मुंबई 1 कार्ड की शुरुआत होने वाली है जिसके जरिए लोग आसानी से किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर यह कार्ड तैयार हो जाए

मुंबई पड़ेगी और मुंबई के लोग आसानी से कहीं भी आ-जा सकेंगे।

Mumbai 1 कार्ड की होगी शुरुआत

सीएम फडणवीस ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन के लिए सिंगल कार्ड 'Mumbai 1' जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने बताया कि इस सिंगल कार्ड का उपयोग मेट्रो, मोनो रेल, उपनगरीय लोकल ट्रेन और सार्वजनिक परवहन बसों में यात्रा के लिए किया जा सकता है।

News Category