
यूपी में हैवानियत: कार खड़ी करने पर मारपीट, चालक जान बचाकर भागा तो उसकी बेटी को घर में खींचा; कपड़े फाड़े
UP Crime News उत्तर प्रदेश के पिसावा में कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित की बेटी को घर में खींचकर उसके साथ अश्लीलता की और कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला यूपी में हैवानियत का एक गंभीर उदाहरण है।
: यूपी में पिसावा क्षेत्र के एक गांव में घर के सामने कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
पीड़ित के अनुसार 31 मार्च को ईद मिलने वह अपनी रिश्तेदारी में आया था। एक घर के आगे सड़क पर कार खड़ी करने पर आरोपी द्वारा जमकर गाली गलौच की गई तथा आरोपितों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की गई। जिस पर पीड़ित जान बचाकर भागा तो आरोपितों ने पीड़ित की बेटी कोब खींच लिया।
जब पीड़ित को इसकी जानकारी हुई तो पीड़ित गांव के लोगों की मदद से आरोपित के घर पर चढ़कर व दरवाजा खोलकर घर के अंदर पहुंचा और अपनी बेटी को बचाया। उनकी बेटी डरी सहमी थी व कपड़े फटे हुए थे। पीड़िता बेटी ने बताया कि आरोपी नावेद, नदीम, जुनैद, साहिल व परवेज ने उसके साथ अश्लीलता करते हुए कपड़े फाड़ दिए हैं।
आरोपितों ने पीड़िता के गले से सोने की चैन भी तोड़कर छीन ली है। पीड़ित ने घटना का मुकदमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पंजीकृत करा दिया गया है। ज्ञात रहे कि आरोपित पक्ष द्वारा दो अप्रैल को पहले ही घर में घुसकर मारपीट, लूट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया था। तभी से पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
घर से जेवर व नगदी लेकर महिला रफूचक्कर
गंगीरी: थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक भट्ठे पर मजदूरी करता है। वह गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे घर से भट्ठे पर चला गया। उसके जाने के बाद उसकी पत्नी घर पर बेटी को अकेला छोड़कर पांच हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई। उसके पति ने थाने में तहरीर दी है।
- Log in to post comments