
लखीमपुर खीरी समाचार
लखीमपुर खीरी। आंधी-पानी और ओलावृष्टि से जनपद के किसान मुश्किल में आ गए। किसानों की गेहूं, केला, सब्जी सहित कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
मौजूदा समय में खेतों में गेहूं की फसल पकी खड़ी है। कुछ किसानों ने कटाई शुरू कर दी थी, लेकिन इसी बीच आंधी से फसलें पलट गईं। बारिश होने से कटाई का काम रुक गया। जनपद में अभी दो दिनों तक आंधी-पानी के आसार हैं। इससे किसान काफी चिंतित हैं।
बारिश के बाद राजस्व विभाग नुकसान का आंकलन करा रहा है। आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित रहा। जिले के अलग-अलग इलाकों में बुधवार रात से रुक-रुककर हो रही बरसात और आंधी चलने से एक ओर जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन गेहूं की फसल भीग गई है।
बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाईं मुश्किलें
निघासन। क्षेत्र में तेज आंधी के साथ आए पानी से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं किसानों के लिए दिक्कत हो गई है। बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी गेहूं, केला, सब्जी और आम की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भर गया, इससे फसलें या तो गिर गईं या सड़ने का डर सताने लगा है। बारिश के कारण बिजली के तार और खंभे टूट गए। इससे लगातार 18 घंटे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।
गेहूं की फसल हुई चौपट
धौरहरा। तहसील क्षेत्र के गांव कफारा, गुलरिया, अमेठी, अभयपुर, चंदपुरा सहित पूरे इलाके बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों की तैयार गेहूं की फसल गिरकर चौपट गई। रात में जिन घरों में शादियां थीं उनके घर लगे पंडाल तेज हवाओं में उड़ गए। खाने पीने का काफी सामान खराब हो गया। इसके अलावा कई जगह पेड़ भी गिर गए हैं।
निचले इलाकों में हुआ जलभराव
तिकुनिया/भीखमपुर। तिकुनिया क्षेत्र में आंधी के चलते खेतों में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है, लेकिन गन्ने की फसल को लाभ मिला है। गेहूं की फसल गिर जाने से नुकसान पहुंचा है। इधर, भीखमपुर क्षेत्र में आंधी-पानी से खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश होने से गेहूं कटाई का काम बंद हो गया। ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
बिजुआ क्षेत्र में बारिश के बाद गिले ओले
बिजुआ। क्षेत्र में आंधी-बारिश के बाद ओले गिरने लगे। इससे क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की खड़ी हुई फसल को हुआ है। मटेहिया, भीरा, बरमबाबा, भानपुर, इंटकुटी, बिजुआ, मूडासवारान, अलियापुर, रसूल पनाह, रायपुर मालपुर, दाउदपुर सहित कई जगह किसानों की फसल गिरकर बर्बाद
कहीं पेड़ गिरा तो कहीं टिनशेड उड़ा
अलीगंज। आंधी-पानी से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। कई जगह टिननशेड और कई जगह पेड़ गिर गए। रास्ते पर पेड़ गिर गया, इससे आवागमन बाधित रहा। आंधी में दुकानों के आगे पड़ी टिन उड़ गई। इससे दुकानदारों का भी नुकसान हो गया है।
गेहूं, मसूर की फसल को हुआ भारी नुकसान
पलियाकलां। बुधवार रात आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है। गेहूं व मसूर की फसलों को सबसे अधिक ज्यादा नुकसान पहुंचा है। कई खेतों में गेहूं की फसल पलट तक गई। यही हाल मझगईं, संपूर्णानगर, बल्लीपुर, मुर्गहा, छेदुई पतिया, गंगाबेहड़, बौधिया, दौलतापुर, बम्हनपुर, धर्मापुर, नौगवां आदि गांवों का रहा। देर रात आठ बजे के बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। इसमें कुछ मिनट के लिए ओले भी गिरे थे। सुबह छह बजे के बाद फिर मौसम ने करवट बदली और एक घंटा तक जमकर बारिश हुई। बारिश से निचले मोहल्लों में जलभराव भी हो गया है। मुन्नापुरवा निवासी ब्रम्हादीन गौतम ने बताया तेज आंधी से उच्च प्राथमिक स्कूल में खड़ा शीशम का पेड़ भी स्कूल में बने शौचालय पर गिर गया। पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई।
- Log in to post comments