Skip to main content

Amroha samachar

हसनपुर में एजेंसी से तीन बदमाश ट्रायल के बहाने नया ट्रैक्टर चुराकर फरार हो गए। धोखाधड़ी का अहसास होने पर एजेंसी संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हसनपुर में एक ट्रैक्टर एजेंसी पर बदमाशों ने धोखाधड़ी कर दिनदहाड़े नया ट्रैक्टर चोरी कर लिया। बदमाश ट्रायल लेने के बहाने नाटकीय अंदाज में ट्रैक्टर को एजेंसी से बाहर ले गए और फिर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहरा रोड पर गांव शाहपुर के पास हरवीर सिंह ने हाल ही में न्यू हौलेंड के नाम से ट्रैक्टर एजेंसी खोली है। बुधवार दोपहर को स्कूटी पर सवार तीन युवक एजेंसी पर पहुंच गए। काफी देर तक एजेंसी में खड़े नए ट्रैक्टर देखने के बाद एक ट्रैक्टर पसंद किया।

मोलभाव करने के साथ ही ट्रैक्टर का ट्रायल की बात करने लगे। एक युवक ट्रैक्टर लेकर टेस्ट ड्राइव करने चला गया और दो युवक एजेंसी पर ही बैठे रहे। कुछ देर बाद एजेंसी पर बैठे दो युवकों में से भी एक युवक स्कूटी लेकर वहां से चला गया।

इसके कुछ देर बाद एजेंसी पर बैठे तीसरे युवक पर फोन आया कि टेस्ट ड्राइव के दौरान ट्रैक्टर में तेल खत्म हो गया है। ट्रैक्टर में तेल खत्म होने की बात सुनकर एजेंसी पर सहायक युवक पुष्पेंद्र कुमार जालसाज के साथ कैन लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंच गए।

पुष्पेंद्र कुमार पेट्रोल पंप पर कैन में तेल डलवाने में व्यस्त हो गए। इसी बीच जालसाज वहां से भाग गया। काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद एजेंसी संचालक को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

सूचना मिलते ही पीआरवी की टीम मौके पर पहुंच गई। काफी खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर बरामद किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

News Category

Place