
लखनऊ ब्यूरो चीफ सुनील यादव
PCS transferred in UP: यूपी में पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। उधर अयोध्या की सोहावल तहसील में अभिषेक सिंह फिर से एसडीएम बना दिए गए हैं।
शासन ने बुधवार रात को पांच पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। कानपुर नगर के अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) राजेश कुमार-पंचम का इसी पद पर चंदौली ट्रांसफर किया गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अपर जिलाधिकारी संजीव ओझा को आजमगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महाराजगंज विधेश को उन्नाव के अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति) की जिम्मेदारी दी गई है। प्रयागराज के उपजिलाधिकारी सुदामा वर्मा को मेरठ का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी को अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) कानपुर नगर के पद पर भेजा गया है।
अभिषेक फिर बनाए गए सोहावल के एसडीएम
अयोध्या जिले की सोहावल तहसील में अभिषेक सिंह की एसडीएम पद पर फिर से वापसी हो गई है। कुछ दिन पहले सेना के शहीद के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अभिषेक विवाद में फंस गए थे। अभिषेक सिंह पर शहीद के पुत्र शिवम यादव का सिर मुंडवाने का आरोप लगाया गया था। इसी कड़ी में अभी तक एसडीएम बीकापुर की जिम्मेदारी निभा रहे प्रशिक्षु आईएएस ध्रुव खाडिया को सदर तहसील का एसडीएम बनाया गया है। एसडीएम सदर रहे विकास धर दुबे अब एसडीएम बीकापुर होंगे। पहले मिल्कीपुर और बाद में सोहावल के एसडीएम बनाए गए राजीव रत्न सिंह को एसडीएम रुदौली बनाया गया है। डीएम चंद्र विजय सिंह ने बुधवार को यह आदेश जारी किया।
- Log in to post comments