Skip to main content

अलीगढ़ समाचार

14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 822 रुपये थी। अब इसकी कीमत बढ़कर 872 रुपये हो जाएगी। नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होने की संभावना है। उज्ज्वला योजना के सिलिंडर में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है।

महंगाई ने एक और झटका दिया है। सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी करने का एलान किया है। इस बढ़ोत्तरी से रसोई के बजट पर असर पड़ेगा। अभी तक सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 822 रुपये थी। अब इसकी कीमत बढ़कर 872 रुपये हो जाएगी। नई कीमतें मंगलवार से लागू होने की संभावना है। उज्ज्वला योजना के सिलिंडर में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है। रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी से मध्य वर्गीय परिवारों के जेब पर असर पड़ेगा।

सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। मंगलवार को आधिकारिक रूप से कंपनियों का आदेश आ सकता है। उसके बाद नई कीमतें लागू हो जाएंगी।-केके तिवारी, अध्यक्ष एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन अलीगढ़।

बोली महिलाएं

रसोई गैस सिलिंडर का दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ जाएगा। सरकार को जरूरी सामान की महंगाई पर कंट्रोल करना चाहिए।-कोमल वार्ष्णेय, सराय हकीम।
लगातार बढ़ रही महंगाई से हर वर्ग परेशान है। अब सरकार ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह फैसला उचित नहीं है।-नीता शर्मा, एटा चुंगी।
रसोई गैस का इस्तेमाल हर घर में होता है। महंगाई ने एक और झटका दिया है। इससे रसोई बजट पर फर्क पड़ेगा।-डेजी अरोरा, मैरिस रोड।
सरकार लगातार महंगाई बढ़ाती जा रही है। रसोई गैस सिलिंडर पहले ही 820 के पार था, अब फिर से सरकार ने 50 रुपये बढ़ा दिया है।-सोनिया, ब्राह्मनपुरी।

News Category