Skip to main content

 रायबरेली/लखनऊ समाचार

Rae Bareli NTPC: यूपी के रायबरेली जिले में एनटीपीसी यूनिट में आग लग गई। परियोजना प्रबंधन घटना को छिपाने का प्रयास कर रहा है। 

ऊंचाहार के एनटीपीसी में मरम्मत के बाद चालू की गई  परियोजना की चौथी यूनिट के टरबाइन में मंगलवार की शाम आग लग गई । इस घटना से वहां मौजूद श्रमिकों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। घटना की वजह से यूनिट बंद है। वहीं परियोजना प्रबंधन घटना को छुपाने में लगा हुआ है।

एनटीपीसी परियोजना में पांच यूनिटें 210-210 मेगावाट बिजली उत्पादन करती है जबकि छठवीं यूनिट 500 मेगावाट बिजली बनाती है। मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे परियोजना के 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली चौथी यूनिट के टरबाइन में खराबी आ गई। उसमें घर्षण के साथ तेज आवाज हुई और आग लग गई।
आग लगने से वहां मौजूद श्रमिकों में भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना परियोजना की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के फायर यूनिट को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने से यूनिट बंद कर दी गई है। इससे बिजली उत्पादन फिर कम हो गया है। बताते हैं कि सोमवार की दोपहर भी इसी यूनिट में तकनीकी खराबी आई थी, लेकिन अधिकारियों ने जल्दबाजी में खराबी दूर कर यूनिट चालू कर दी थी। वहीं परियोजना की मानव संसाधन प्रमुख रूमा डे शर्मा ने बताया कि हमें घटना के बारे में जानकारी नहीं है। यूनिट के बारे में कल जानकारी देंगे।

News Category

Place