
हिमाचल समाचार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में छह और सात अप्रैल को भी गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 9 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में एक-दो स्थानों पर तथा 10 और 11 अप्रैल को कई स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार को गर्म हवाएं चलीं। प्रदेश के दस क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार और ऊना में 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। नौ अप्रैल तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिलने से पारे में और बढ़ोतरी दर्ज होने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 और 11 अप्रैल को राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश के कई भागों में छह और सात अप्रैल को भी गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सोलन में 6 और 7 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। शनिवार को ऊना, सुंदरनगर, भुंतर, नाहन, सोलन, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, धौलाकुआं और बरठीं में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा। पहाड़ी क्षेत्रों के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। उधर, 9 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में एक-दो स्थानों पर तथा 10 और 11 अप्रैल को कई स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
शुक्रवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 13.2, सुंदरनगर में 10.8, भुंतर में 7.6, कल्पा में 4.4, धर्मशाला में 11.8, ऊना में 10.5, नाहन में 16.3, केलांग में 1.3, सोलन में 9.8, मनाली में 7.1, कांगड़ा में 12.2, मंडी में 12.1, बिलासपुर में 10.3, कुकुमसेरी में 0.7, भरमाैर में 9.3, पांवटा साहिब में 16.0 और देहरा गोपीपुर में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
क्षेत्र
अधिकतम तापमान
ऊना
35.8
धौलाकुआं
33.8
सुंदरनगर
33.7
बिलासपुर
33.1
कांगड़ा
32.8
नाहन
32.1
मंडी
31.6
सोलन
30.5
धर्मशाला
29.0
शिमला
24.4
मनाली
24.4
- Log in to post comments