
Boat Storm Infinity स्मार्टवॉच ने भारतीय मार्केट में दस्तक दे दी है। देशी ब्रांड Boat ने अपनी रेंज में इस नए वियरेबल को एड किया है जो 15 दिन से ज्यादा की बैटरी लाइफ का दावा करता है। HD डिस्प्ले और IP68 रेटिंग के साथ यह धूल और पानी से सुरक्षित है। किफायती कीमत में ये स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन ऑफर करता है।
देशी निर्माता Boat ने अपनी प्रोडक्ट रेंज में Boat Storm Infinity स्मार्टवॉच को शामिल किया है। ये वियरेबल 15 दिन से अधिक की बैटरी लाइफ का वादा करता है। इसमें HD डिस्प्ले है और IP68 रेटिंग इसे धूल और छींटों से बचाती है। आइए जानते हैं इस नई स्मार्टवॉच के बारे में बाकी डिटेल।
Boat Storm Infinity स्मार्टवॉच: कीमत और उपलब्धता
Boat Storm Infinity स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 रुपये है। ये एक्टिव ब्लैक, चेरी ब्लॉसम, ब्राउन, डीप ब्लू, जेड गोल्ड, सिल्वर मिस्ट, स्पोर्ट्स ब्लैक और स्पोर्ट्स ग्रीन कलर ऑप्शन्स में मिलेगा। इसे Amazon.in, Flipkart और boat-lifestyle.com से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही, ये देश के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।
Boat Storm Infinity स्मार्टवॉच के फीचर्स
Boat Storm Infinity स्मार्टवॉच में 1.83-इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240x284 पिक्सल और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें वेक जेस्चर फीचर है, जो कलाई हिलाने पर स्क्रीन को ऑन करता है। वॉच में फंक्शनल क्राउन भी दिया गया है और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ये IP68 रेटेड भी है। ये SpO2 मॉनिटर के साथ भी आता है और स्ट्रेस, स्लीप और मेंस्ट्रुअल साइकिल को ट्रैक करता है।
Boat Storm Infinity में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं। इसमें डेली एक्टिविटी ट्रैकर है जो स्टेप्स, कैलोरी बर्न और दूरी को मॉनिटर करता है। सेडेंट्री अलर्ट और वॉटर रिमाइंडर आपको एक्टिव और हाइड्रेटेड रखते हैं, जबकि इमरजेंसी SOS सिस्टम मुश्किल वक्त में तुरंत मदद सुनिश्चित करता है
यूजर्स को इसमें नोटिफिकेशन्स, क्विक रिप्लाई और Find My Device टूल मिलता है, जो खोए हुए फोन को ढूंढने में मदद करता है। बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट से हैंड्स-फ्री कंट्रोल भी वॉच में संभव है। इसके अलावा अलार्म, स्टॉपवॉच, वेदर अपडेट्स, फ्लैशलाइट, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, गेम्स, कैलेंडर और कैलकुलेटर जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स भी हैं।
कंपनी का दावा है कि Boat Storm Infinity स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 15 दिन तक की बैटरी लाइफ देता है। साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे 10 मिनट की चार्जिंग से एक दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
boAt Storm Infinity के Quick स्पेसिफिकेशन्स:
- फंक्शनल क्राउन के साथ स्पोर्टी डिजाइन; नायलॉन स्ट्रैप्स
- 1.83″ डिस्प्ले, 500 निट्स ब्राइटनेस, 240 x 284 रिजॉल्यूशन, flick-to-wake जेस्चर
- Bluetooth कॉलिंग; डायल पैड, 20 कॉन्टैक्ट्स सेव ऑप्शन
- हेल्थ मॉनिटरिंग: हार्ट रेट, SpO2, मेंस्ट्रुअल साइकिल, स्लीप, स्ट्रेस, गाइडेड ब्रीदिंग
- 100+ स्पोर्ट्स मोड्स
- 15 दिन की बैटरी लाइफ; 550mAh बैटरी; ASAP चार्जिंग
- यूटिलिटी टूल्स: अलार्म, वेदर, टॉर्च, गेम्स, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, कैलेंडर, कैलकुलेटर
- स्मार्ट टूल्स: इमरजेंसी SOS अलर्ट्स, नोटिफिकेशन अलर्ट्स, Find My Device, वॉइस असिस्टेंट
- IP68 डस्ट, स्वेट और स्प्लैश-प्रूफ
- boAt Crest App हेल्थ इकोसिस्टम
- 1 साल की वारंटी
- Log in to post comments