Skip to main content

Rashid khan 150 IPL Wicket राशिद खान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात की तरफ से एक विकेट लेकर आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। एक विकेट लेते ही उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी कर ली। भज्जी ने IPL के 163 मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया था। अब राशिद ने 150 विकेट का आंकड़ा अपने 122वें मैच में हासिल किया।

आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पंजाब किंग्स की तरफ से डेब्यूटेंट प्रियांश आर्य ने शानदार बैटिंग की और चौके-छक्के की जिस तरह से वह बौछार कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन राशिद खान ने उन्हें 47 रन के स्कोर पर चलता किया। राशिद खान ने इस तरह एक विकेट लेते ही आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए।

IPL 2025: Rashid Khan ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट, बुमराह-ब्रावो को पछाड़ा

दरअसल, राशिद खान (Rashid Khan IPL 150 Wicket) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात की तरफ से एक विकेट लेकर आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। एक विकेट लेते ही उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी कर ली। भज्जी ने IPL के 163 मैचों में 150 विकेट लेने का कारनामा किया था। अब राशिद ने 150 विकेट का आंकड़ा अपने 122वें मैच में हासिल किया।

GT Vs PBKS Match में राशिद खान ने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर साई सुदर्शन के हाथों प्रियांश आर्य का कैच लपकवाया। प्रियांश ने इस दौरान 23 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। उन्होंने श्रेयस के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी भी की। 

इस तरह राशिद ने IPL में अपने 150 विकेट पूरे किए और इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह और ड्वेन ब्रावो को पछाड़ा। राशिद खान आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल, जिन्होंने 118 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी और वहीं लसिथ मलिंगा (105 मैच) इससे भी तेज गति से इस मुकाम पर पहुंचे थे। वहीं, राशिद खान ने बुमराह और ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा।

बुमराह ने आईपीएल में अपने 124वें मैच में 150 आईपीएल विकेट पूरे किए थे, जबकि ब्रावो ने 137वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी।

बता दें कि राशिद प्रतिष्ठित लीग में 150 विकेट पूरे करने वाले 12वें गेंदबाज बन गए। IPL में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 12 गेंदबाजों में 8 गेंदबाज स्पिनर हैं। राशिद इस खास लिस्ट में जगह बनाने वाले दुनिया के 8वें स्पिनर और अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बने हैं।

150 आईपीएल विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज बॉलर

105 मैच - लसिथ मलिंगा

118 मैच- युजवेंद्र चहल

122 मैच - राशिद खान*

124 मैच-जसप्रीत बुमराह

137मैच - ड्वेन ब्रावो

138 मैच-भुवनेश्वर

140 मैच - अमित मिश्रा

143मैच -सुनील नरेन

156 मैच-पीयूष चावला

159 मैच - हरभजन

News Category