
Lucknow buro chief Sunil Yadav
69000 teacher recruitment:69000 शिक्षक भर्ती मामले में प्रभावित शिक्षक फिर से अपने आंदोलन को तेज करेंगे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में उनकी तारीखों पर सुनवाई नहीं हो पा रही है।
लखनऊ- 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना ईको गार्डन में लगातार जारी हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि वह अपने आंदोलन को एक बार फिर से तेज करेंगे। मंत्री आवासों का फिर से घेराव करेंगे। खासकर पिछड़े और दलित समाज से आने वाले मंत्रियों, नेताओं के आवास का घेराव किया जाएगा।
अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट का जो फैसला आया है, उसका पालन इसी सत्र में किया जाना है। किंतु सरकार की लापरवाही से मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। वहां भी सुनवाई को लेकर सरकार कोई पहल नहीं कर रही। शैक्षिक सत्र भी पूरा होने में एक सप्ताह का समय बचा है। अभी तक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो पाया। न ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पिछले लगभग पांच वर्ष से लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी जा रही। सरकार की लापरवाही से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हताश और परेशान हैं।
- Log in to post comments