Skip to main content

ब्यूरो चीफ लखनऊ सुनील यादव

 लखनऊ- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गाजियाबाद की लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर उनसे सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा गया है कि क्यों न आपके विरुद्ध आनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।
भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। दरअसल, पार्टी के संज्ञान में आया है कि पिछले कुछ समय से नंद किशाेर गुर्जर द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है। 
नोटिस में कहा गया है कि आपके वक्तव्यों व कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। बता दे कि नंद किशोर गुर्जर लगातार राज्य सरकार की नीतियों को लेकर निशाना साधते रहे हैं। वहीं अधिकारियों को लेकर भी वह लगातार टिप्पणी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने गाजियाबाद में कलश यात्रा निकाली थी, जिसमें पुलिस के साथ विधायक और उनके समर्थकों की झड़प भी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर को सार्वजनिक मंच से चुनौती भी दी थी।

News Category

Place