Skip to main content

एआर मुरुगदास की फिल्म सिकंदर का दमदार ट्रेलर लीज हो चुका है। सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट फिल्म को देखने के बाद जरूर बढ़ गई है। इसमें सलमान को रश्मिका के साथ रोमांस करते हुए देखा गया। इस बात को लेकर सलमान को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। इसके बारे में अब खुद सलमान ने बात की है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का सभी को इंतजार है। मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मूवी का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। रविवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की कास्ट और मेकर्स नजर आए। प्रशंसकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया है। यूट्यूब पर व्यूज के मामले में भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया है। इवेंट में सलमान ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की।

सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं, जो उनसे उम्र में 31 साल छोटी है। ट्रेलर में देखने को मिला कि दोनों के कुछ रोमांटिक सीन्स दिखाए गए हैं। अपने से इतनी छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने की वजह से एक्टर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसके बारे में अब भाईजान ने बात करते हुए हेटर्स पर निशाना साधा है।

सलमान और रश्मिका की जोड़ी पर खड़े हुए सवाल

सिकंदर फिल्म की खूब चर्चा चल रही है। इसके सॉन्ग और टीजर रिलीज होने के बाद से ही हेटर्स ने सलमान और रश्मिका की जोड़ी की आलोचना करनी शुरू कर दी। इस पर सलमान ने कहा, 'सोशल मीडिया वाले आज के समय में किसी ना किसी बात को लेकर पीछे जरूर पड़ जाते हैं। अब मेरी फिल्म को लेकर कह रहे हैं कि हीरोइन मुझसे 31 साल छोटी है।'

उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'जब हीरोइन को दिक्कत नहीं, उसके पिता को दिक्कत नहीं, तो बाकी लोगों को दिक्कत क्यों है? कल जब वह शादी करने का फैसला करेगी, उसके बच्चे होंगे और वह बड़ी स्टार बन जाएंगी, तब भी फिल्मों में काम करेंगी, तो इसमें दिक्कत की बात मुझे समझ नहीं आ रही है।'

सिकंदर के ट्रेलर में क्या खास देखने को मिला?

फिल्म सिकंदर का 3 मिनट 37 सेकंड का धांसू ट्रेलर यूट्यूब पर आते ही छा गया है। इसमें दमदार एक्शन, जबरदस्त डायलॉग्स और सलमान के स्टाइल की झलक देखने को मिली है। कहानी की बात करें, तो ट्रेलर से अंदाजा लग गया है कि भाईजान प्यार, न्याय और बदले के लिए एक खतरनाक मिशन पर निकल पड़े हैं। ट्रेलर में उनके एक्शन सीक्वेंस और स्टाइलिश लुक की तारीफ भी काफी ज्यादा हो रही है।

रिलीज डेट की बात करें, तो सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।

News Category