Skip to main content

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का अगला सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस सीजन से पहले आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। बीसीसीआई ने आखिरी समय ये फैसला किया है। कोलकाता और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच छह अप्रैल को जो मैच खेला जाना था वो अब कहीं और खेला जाएगा। बीसीसीआई ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के साथ मिलकर ये फैसला किया है।

कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) व लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के बीच आगामी छह अप्रैल को होने वाला मैच अब कोलकाता की जगह गुवाहाटी में होगा।

कोलकाता पुलिस ने रामनवमी का हवाला देते हुए उस दिन मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद बंगाल क्रिकेट संघ ने केकेआर प्रबंधन व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) को जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार केकेआर टीम प्रबंधन अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेस स्टेडियम में ही यह मैच खेलना चाहता था। उसने मैच की तारीख बदल देने का प्रस्ताव दिया था, हालांकि बीसीसीआइ ने इससे इन्कार कर दिया और गुवाहाटी के बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में मैच कराने का निर्णय लिया

पहले भी हुआ था ऐसा

मालूम हो कि पिछले साल भी ईडन गार्डेंस में 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन कोलकाता-राजस्थान का मैच होना था। उस समय भी कोलकाता पुलिस ने असमर्थता जताई थी, जिसके बाद मैच को एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को कर दिया गया था, हालांकि इस बार स्थान ही बदल दिया गया है। इससे कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई है। गत बार की चैंपियन केकेआर 22 मार्च को ईडन गार्डेंस में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नए सत्र का पहला मैच खेलने उतरेगी।

खिताब बचाने उतरेगी कोलकाता

कोलकाता की टीम इस बार अपना खिताब बचाने उतरेगी। इस टीम ने पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था जो इसका तीसरा खिताब था। मेंटर गौतम गंभीर के आने के बाद कोलकाता ने 10 साल का सूखा खत्म किया था। हालांकि, इस सीजन न गंभीर है न अय्यर। गंभीर टीम इंडिया के कोच हैं और अय्यर को टीम ने रिटेन नहीं किया था जिसके कारण इस बार हुई मेगा नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है। वह इस बार पंजाब की कप्तानी करेंगे।

News Category