
उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदला मिजाज देहरादून में दिनभर चटक धूप खिली रही लेकिन शाम को आसमान में बादल छा गए। चकराता क्षेत्र में गरज के साथ ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाने की आशंका जताई है। तीन जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने लगा है। दिनभर चटख धूप खिलने के बाद देर शाम देहरादून समेत आसपास के क्षेत्राें में बादल मंडराने लगे। चकराता क्षेत्र में गरज के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाने की आशंका है। देहरादून, उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग समेत आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है
पहाड़ों में भी परेशान कर रही चिलचिलाती धूप
बुधवार को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। दोपहर में तपिश ने भी खूब पसीने छुड़ाए। पहाड़ों में भी चिलचिलाती धूप परेशान करने लगी है। हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड बरकरार है। दून में शाम को हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया। देर शाम आसमान में बादल मंडराने लगे। उधर, चकराता और आसपास के क्षेत्रों में शाम को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हुई। जिससे पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
शुक्रवार से शुष्क रह सकता है मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं। जिससे पारे में भी वृद्धि हो सकती हैे। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। दून के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद शुक्रवार से मौसम शुष्क रह सकता है।
प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 30.8, 15.2
- ऊधमसिंह नगर, 30.6, 10.0
- मुक्तेश्वर, 20.1, 7.5
- नई टिहरी, 20.9, 9.2
पंडितवाड़ी में लो-प्रेशर का सामना कर रहे उपभोक्ता
देहरादून: पंडितवाड़ी स्थित सद्भावना कालोनी लेन न. 02 में उपभोक्ता लो-प्रेशर पेयजल सप्लाई से परेशान हैं। पानी का प्रेशर इतना कम है कि घर की छत पर रखी टंकी तक भी नहीं पहुंच रहा और उपभोक्ताओं को पेयजल भंडारण में समस्या हो रही है।
दरअसल, पंडितवाड़ी क्षेत्र में मेहूवाला क्लस्टर पेयजल योजना के माध्यम से पेयजल सप्लाई दी जाती है। स्थानीय उपभोक्ता हरीशचंद्र सब्भरवाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक सुचारु पेयजल आपूर्ति मिलती थी। लेकिन इधर कुछ दिनों से अचानक पानी का प्रेशर कम हो गया और शाम की सप्लाई भी ठप हो गई है।
ऐसे में सभी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है और रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सहायक अभियंता अनंत भादुला ने बताया कि जल्द ही उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
- Log in to post comments