
I want to talk के बाद अभिषेक बच्चन एक बार फिर से पिता-पुत्री के रिश्ते पर आधारित एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ इनायत वर्मा नजर आएंगी। बी हैप्पी एक सिंगल पिता और उसकी समझदार और मजाकिया बेटी के बीच के बंधन को खूबसूरती से दर्शाती है। फिल्म में अभिषेक बच्चननोरा फतेही जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी नजर आएंगे।
अभिषेक बच्चन,इनायत वर्मा और नोरा फतेही की मच अवेटेड फिल्म 'बी हैप्पी'का प्रीमियर 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।
अभिषेक बच्चन ने की नोरा की तारीफ
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक पिता के किरदार में नजर आए। वहीं उनकी बेटी के किरदार में इनायत ने भी खूब वाहवाही बटोरी। वहीं एक इवेंट के दौरान अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म 'बी हैप्पी' की को-स्टार नोरा फतेही की जमकर तारीफ करते नजर आए। 'बी हैप्पी' के प्रीमियर के दौरान अभिषेक ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी राह खुद बनाने के लिए नोरा के समर्पण की सराहना की।
एक्टर ने फिल्म निर्माताओं से ये अपील भी कि नोरा को वो सिर्फ डांस नंबर्स में ही कास्ट करने के बजाए कुछ महत्वपूर्ण रोल भी दें
नोरा को मिले लीड रोल - अभिषेक
उन्होंने कहा,"मैं नोरा की तारीफ करना चाहता हूं कि उन्होंने सभी स्थितियों के विपरीत जाकर खुद पर और रेमो पर विश्वास करके, इतना शानदार प्रदर्शन किया। अब इस मिलाप के बाद उनके लिए कोई और गाना नहीं अब आपको उसे एक पूरा रोल देना होगा, ठीक है? वह इस फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक बनने जा रही है!"
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं नोरा
नोरा ने एक बेहतरीन कलाकार के रूप में अपनी व्यापक पहचान बना ली है। हाल ही में उन्होंने फिल्म बाटला हाउस और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया है। "बी हैप्पी" की बात करें तो इस प्रोजेक्ट में इनायत वर्मा, नासर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित इस ड्रामा में परिवार, सपनों की ताकत और प्यार की दृढ़ता को एक साथ दिखाया गया है।
यह डांस ड्रामा एक सिंगल फादर और उसकी समझदार बेटी की अनूठी और दिल को छू लेने वाली यात्रा पर आधारित है। नोरा आने वाले समय में पूजा हेगड़े और राघव लॉरेंस के साथ कंचना 4 में नजर आएंगी।
- Log in to post comments