
संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता रामपुर जिले में तय किया था। शादी की तैयारियां भी चल रही थीं लेकिन दिसंबर में होने वाली शादी से पहले ही बारात में गोमांस खिलाने और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाद हो गया। युवती के पिता ने इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद रिश्ता टूट गया।
बहजोई। धनारी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता रामपुर जिले में तय किया। करीब छह महीने से शादी की तैयारी भी हो रही थी। दिसंबर में शादी होनी थी और उससे पहले शादी को लेकर शर्ते रखी गई जिसमें बारात में गो का मांस खिलाने और अतिरिक्त दहेज की मांग होने लगी।
जब इन शर्तों को युवती के पिता ने मानने से इनकार कर दिया तो रिश्ता तोड़ दिया। अब लगातार बातचीत और समझौता के बाद बात नहीं बनी तो शिकायत की गई और पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम और मारपीट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
धनारी क्षेत्र के भकरौली निवासी मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि उसने अपनी पुत्री रमजानों का निकाह इस्लाम अली निवासी नई बस्ती, रामपुर से जुलाई 2024 को बिना दहेज तय किया था, जिसके बाद 24 जुलाई को गोद भराई की रस्म पूरी हुई।
दिया गया इतना
20 अक्टूबर को मंगनी में उसने लड़के को एक मोटरसाइकिल, 3,11,000 रुपये नकद, छह तोले की सोने की अंगूठी व चेन, लड़के के पिता को एक सोने की अंगूठी, माता रहीशन को एक सोने की अंगूठी, 600 ग्राम की पाजेब, एक चांदी का सिक्का, एक घड़ी और 51 जोड़ी कपड़े आदि दिए
21 नवंबर को शादी की तारीख तय करने के लिए परिवार वालों के साथ पहुंचे, जहां दो दिसंबर को निकाह का दिन तय किया गया, लेकिन इसके बाद याकिन शाह, रहीशन, इस्लाम अली, फईम और भोला ने मिलकर पांच लाख रुपये और एक बुलेरो कार की मांग कर दी और बारात की दावत में गाय के मांस परोसने की शर्त रखी।
जब पीड़ित परिवार ने इस पर आपत्ति जताई और मांग मानने से इनकार किया, तो आरोपितों ने रिश्ता तोड़ने की धमकी दी और फिर निकाह से इनकार कर दिया। बार-बार समझाने के बावजूद वे अपनी जिद पर अड़े रहे, जिससे पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों पक्षों के बीच रिश्ते को लेकर काफी दिनों से बातचीत चल रही थी। इनका निकाह दिसंबर में ही होना था हालांकि इनकार करने के बाद बाद में भी प्रयास किया गया और अब शिकायत की गई है, उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। गो-मांस बारात में खिलाने की बात की भी गंभीरता से जांच की जाएगी। -बाबूराम गौतम, प्रभारी निरीक्षक, धनारी।
- Log in to post comments