Skip to main content

कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। छात्रों ने छात्र संघ के चुनाव की मांग की। बवाल बढ़ता देख शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पहुंचे। शिक्षा मंत्री पर भी छात्रों ने हमला बोल दिया। इसके साथ ही उनके काफिले की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस हमले में ब्रात्य बसु को चोटें आईं हैं। उन्होंने एसएसकेएम अस्पताल के ट्रामा केयर सेंटर में जांच कराई।

कोलकाता। कोलकाता का जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) छात्र संघ के चुनाव की मांग पर शनिवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। चुनाव की मांग कर रहे वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु व उनकी काफिले की गाड़ियों को रोक दिया, टायरों से हवा निकाल दी और उनमें तोडफ़ोड़ की।

वहीं, शिक्षा मंत्री ने जब गाड़ी से उतरकर उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने 'चोर-चोर' और 'वापस जाओ' के नारे लगाए गए और उनके साथ धक्का-मुक्की की। इसमें ब्रात्य बसु को चोटें आई हैं

छात्रों ने शिक्षा मंत्री पर किया हमला

शिक्षा मंत्री जेयू के तृणमूल पंथी प्रोफेसरों के संगठन वेबकूपा की बैठक में शामिल होने आए थे। बैठक के बाद जेयू परिसर से निकलते वक्त यह घटना घटी। इसके बाद एसएफआई व वेबकूपा के सदस्य आपस में भिड़ गए, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं।

प्रोफेसर व वेबकूपा के सदस्य ओमप्रकाश मिश्रा को वामपंथी छात्रों ने लाठियों लेकर दौड़ाया। प्रदर्शनकारी छात्रों पर एक महिला प्रोफेसर की साड़ी फाड़ने का भी आरोप लगा है। एसएफआई ने शिक्षा मंत्री पर अपनी गाड़ी से छात्रों को कुचलने का आरोप लगाया है।

छात्र हड़ताल का आह्वान

शिक्षा मंत्री जेयू परिसर से निकलकर सीधे एसएसकेएम अस्पताल के ट्रामा केयर सेंटर गए और वहां अपनी जांच कराई। एसएफआई ने घटना के विरोध में सोमवार को छात्र हड़ताल बुलाई है। उन्होंने जादवपुर थाने के सामने प्रदर्शन भी किया।

दूसरी तरफ तृणमूल ने जादवपुर से सांसद सायोनी घोष व राज्य के खेल मंत्री अरूप बिश्वास के नेतृत्व में प्रतिवाद जुलूस निकाला। तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि जेयू में शिक्षा मंत्री पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि तृणमूल की सहनशीलता को उसकी कमजोरी न समझा जाए।

News Category