Skip to main content

विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज और मारपीट के आरोप लगाए हैं। वहींदीपक ने भी स्वीटी और उनके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत रोहतक एसपी को दी है। दीपक का आरोप है कि स्वीटी और उसके स्वजनों ने मिलकर उनके लाखों रुपये हड़प लिए हैं। पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है लेकिन प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।

रोहतक। देश के दो वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर दीपक हुड्डा व स्वीटी बूरा के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले स्वीटी बूरा ने मार-पीट और दहेज को लेकर हिसार में अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी और अब दीपक हुड्डा ने भी पत्नी स्वीटी बूरा सहित उनके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत रोहतक एसपी को दी है। इस मामले में अभी दीपक हुड्डा की तरफ से पुलिस ने केस दर्ज तो नहीं किया, लेकिन प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।

वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा पर दहेज के आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक हुड्डा उनके साथ मारपीट करता था और शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बाद भी दहेज मांग रहा है।

स्वीटी ने इसके अलावा 50 लाख का हर्जाना और डेढ़ लाख मासिक खर्च की मांग के साथ कोर्ट में तलाक का केस भी दायर कर दिया है। वहीं, पति दीपक हुड्‌डा ने भी स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रोहतक में शिकायत दी है। दीपक का कहना है कि स्वीटी ने सोते हुए उसका सिर फोड़ा। उस पर चाकू से हमला किया।

धोखाधड़ी से हड़पे लाखों रुपये: दीपक हुड्ड

जानकारी देते हुए एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि दीपक हुड्डा की तरफ से शिकायत आई, जिसमें उन्होंने कहा कि स्वीटी बूरा व उसके स्वजनों धोखाधड़ी कर उनके लाखों रुपये हड़प लिए और अब मेरी पूरी संपत्ति पर नजर है। जिसके चलते उन्होंने हिसार में झूठा केस दर्ज करवाया है। इस मामले में अभी केस दर्ज नहीं हुआ है और जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी

दोनों ने लगाए गंभीर आरोप

देश के इन दोनों सुपरस्टार की घर की लड़ाई अब सार्वजनिक हो चुकी है। जहां एक तरफ स्वीटी बूरा अब खुलकर मीडिया के सामने आ रही है तो वहीं दीपक हुड्डा ने अभी मीडिया से दूरी बनाई हुई है।

अभी जानकारी के अनुसार वह प्रयागराज में संगम स्नान के लिए गए हैं। जिस हिसाब से दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए है, इस हिसाब तो आगे मामला काफी बिगड़ सकता है।

आज दर्ज हो सकती है एफआइआर 

वहीं एसपी को शिकायत देने के बाद अब जांच शुरू हो चुकी है। इस मामले में रोहतक पुलिस स्वीटी बूरा व उनके परिजनों से भी पूछताछ कर सकती है और वीरवार को एफआइआर दर्ज कर सकती है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जो आरोप दीपक हुड्डा ने लगाए हैं। उनकी बैंक अकाउंट को भी देखा जा रहा है। कितने पैसे दीपक ने स्वीटी बूरा के खाते में ट्रांसफर किए हैं।

News Category