Skip to main content

बरेली संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
बरेली:-(अटल बिहारी वाजपाई ऑडिटोरियम )में  आयोजित किया गया।जिसमें 150 से 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।जिसमें बरेली के खिलाड़ियों ने अपने छाप छोड़ दी और बरेली  का नाम रोशन किया मिस्टर शाहजहांपुर अफनान कुरैशी ओवर ऑल चैंपियन बने और 11 हज़ार का कैश प्राइस हासिल किया। वही नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग ओवर ऑल चैंपियन यूसुफ हनीफ बने और 21 हज़ार का कैश प्राइस हासिल किया। मसल मैन ताहिल बेस्ट पोजर अफ़नान कुरैशी बेस्ट इम्प्रूवमेट तीसीफ ने हासिल किया । डेनिम जींस में ओवर ऑल चैंपियन सलीम खान भोजीपुरा । और मैन फिजिक नॉर्थ इंडिया तौसीफ रहे।आयोजिक रिंकू जावरानी, उमेश जावरानी  , और स्टार न्यूट्रीशन टीम मुशाहिद खान, अम्मार हुसैन,अरशद रज़ा , राहिल खान नवाज़िश,ताबिश,अमीर कुरैशी,इमरान खान, मोमिन, आधी मौजूद रहे ।

News Category