Skip to main content

हिमेश रेशमिया ने हाल ही में अपनी पत्नी सोनिया कपूर का पॉडकास्ट द सोनिया कपूर शो लॉन्च किया। इस दौरान पहले पॉडकास्ट में सोनिया के गेस्ट खुद हिमेश बने जहां उन्होंने उनकी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स खोले। हिमेश ने इस दौरान अपने करियर और नई फिल्म बदमाश रविकुमार पर भी चर्चा की। बीच में सोनिया उनको चिढ़ाती भी नजर आईं।

हिमेश रेशमिया बीते दिनों से अपनी फिल्म बैडएस रविकुमार को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी सोनिया कपूर का पॉडकास्ट, द सोनिया कपूर शो लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने अपने करियर, फिल्म पर भी हल्की-फुल्की चर्चा की। सोनिया इस बीच उन्हें चिढ़ाती नजर आईं।

चार घंटे बाथरूम में बिताते हैं

सोनिया बताती हैं कि हिमेश रेशमिया खुद को 4 घंटे बाथरूम में निहारते रहते हैं। इस बीच वो मजाक करते हुए उनसे कहती हैं,“आप अपने बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद करते हैं? इस पर हिमेश सरप्राइज होकर जवाब देते हैं। हिमेश कहते हैं,'क्या कह रही हो? तुम्हें अपने शो की टीआरपी लेनी है तो तुम मेरे नाम पर ले रही हो।'फिर सोनिया अपना बचाव करते हुए कहती हैं,'मैं तथ्यों पर बात कर रही हूं। आप ऐसे ही हैं। अगर आप सुबह 9 बजे की फ्लाइट लेना चाहते हैं तो आप सुबह 3 बजे उठकर तैयार हो जाएं। ऐसा कौन करता है

सोनिया ने खोली हिमेश की पोल

इस पर हिमेश कहते हैं कि वो तैयार होने में समय लेते हैं और जल्दबाजी नहीं करना चाहते। सोनिया बीच में उनको रोकते हुए जवाब देती है,'हां, ताकि आप दो घंटे तक खुद को आईने में देख सकें।' इसके बाद हिमेश अनजान बनकर सोनिया से कहते हैं, 'आप किस बारे में बात कर रही हैं?'फिर सोनिया कहती हैं,'मुझे माफ करें,मैं पोल ​​खोल रही हूं तुम्हारी।'

साल 2018 में हुई थी दोनों की शादी

हिमेश रेशमिया ने साल 2018 में सोनिया कपूर से शादी की थी। उनकी शादी हिमेश के अपनी पहली पत्नी कोमल से तलाक के बाद हुई थी। हिमेश रेशमिया को टॉप हिट गाना गाने के लिए जाना जाता है। उन्हें "आशिक बनाया आपने" और "झलक दिखला जा" जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। उनके गाने कई बार चार्टबीट पर टॉप लिस्ट में रहते हैं।

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी को रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 10 दिनों में भारत में 8.3 करोड़ रुपये की कमाई की। कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 की ड्रामा फिल्म द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ है।

News Category