Skip to main content

Virat Kohli आईसीसी इवेंट पाकिस्‍तान टीम और विराट कोहली की फॉर्म का गहरा नाता है। शोएब अख्‍तर ने कुछ दिन पहले ही विराट कोहली की खराफ फॉर्म के बारे में कहा था कि उन्‍हें बता दो पाकिस्‍तान से मैच है फॉर्म वापस आ जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में हुआ भी कुछ ऐसा ही। विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई।

आईसीसी इवेंट, पाकिस्‍तान टीम और विराट कोहली की फॉर्म का गहरा नाता है। शोएब अख्‍तर ने कुछ दिन पहले ही विराट कोहली की खराफ फॉर्म के बारे में कहा था कि उन्‍हें बता दो पाकिस्‍तान से मैच है, फॉर्म वापस आ जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में हुआ भी कुछ ऐसा ही। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने जैसे ही हरी जर्सी में पाकिस्‍तान के बॉलर्स को देखा, उनके बल्‍ले ने रन उगलना शुरू कर दिए।

विराट कोहली ने कोहली ने 62 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। उन्‍होंने चौका जड़कर इस अर्धशतक को पूरा किया। यह विराट के करियर का 74वां अर्धशतक है। इसके साथ ही विराट कोहली ने इतिहास भी रच दिया। वह आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे कम इनिंग में 50+ स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

इस लिस्‍ट में दूसरे पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्‍होंने 58 पारियों में 23 बार 50+ स्कोर बनाया था। लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्‍होंने ICC वनडे टूर्नामेंट में 40 पारियों में 18 बार 50 से ज्‍यादा स्‍कोर किया है। वहीं कुमार संगाकार ने 40 पारियों में 17 बार और रिकी पोटिंग ने 60 पारियों में 16 बार 5 से ज्‍यादा स्‍कोर किया था।

ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)

  • 23 - विराट कोहली (51)
  • 23 - सचिन तेंदुलकर (58)
  • 18 - रोहित शर्मा (40)
  • 17 - कुमार संगकारा (40)
  • 16 - रिकी पोंटिंग (60)

विराट कोहली ने महान विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वह ICC वनडे में पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वाधिक 50 प्‍लस स्कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने अब तक 4 बार यह कारनामा किया है। वहीं विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने 3-3 बार यह कारनामा किया था।

ICC वनडे में पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • 4 बार: विराट कोहली
  • 3 बार: विव रिचर्ड्स
  • 3 बार: सचिन तेंदुलकर
  • 3 बार: राहुल द्रविड़
  • 3 बार: रोहित शर्मा

News Category