![](/sites/rganews.com/files/2025-02/14_02_2025-champions_trophy_2025_1_23884253.jpeg)
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए कुल प्राइज पर्स का एलान कर दिया है। आईसीसी ने 2017 की तुलना में इसमें गजब का इजाफा किया है और बताया है कि इस साल विजेता टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा आईसीसी ने ये भी बताया है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठों टीमों को कितना पैसा दिया जाएगा।
इसी महीने की 19 तारीख से पाकिस्तान और दुबई की संयुक्त मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने इनामी राशि का एलान कर दिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को बताया है कि इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 6.9 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये के अनुसार तकरीबन 60 करोड़ रुपये होगी।
इसमें विजेता टीम को मिलने वाली राशि 2.4 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 20 करोड़ के लगभग होगी। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन सभी को 125,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। देखा जाए तो ये 2017 की तुलना में काफी ज्यादा है। इस साल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की ईनामी राशि 53 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।
जय शाह ने कही ये बात
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, "आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा पल है। इस टूर्नामेंट का दोबारा आना बताया है कि वनडे में कितनी प्रतिभा है। यहां हर मैच काफी अहम है। प्राइज मनी में इजाफा बताता है कि आईसीसी इस खेल में निवेश करना और वैश्विक तौर पर अपनी साख को मजबूत करना चाहता है
भारत-पाकिस्तान मैच पर नजरें
टूर्नामेंट का पहला मैच 19 तारीख को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना है। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की दुनिया का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। ये मैच दुबई में खेला जाना है।
यूं तो चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन भारत ने अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया था। बीसीसीआई की मांग थी कि टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में कराया जाए जिसमें भारत के मैच किसी और देश में हो। पहले तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात को माना नहीं, लेकिन बाद में आईसीसी ने उसे इसके लिए मना लिया। इसी कारण भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचती है तो भी ये मैच दुबई में खेले जाएंगे।
- Log in to post comments