
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) 12 आवासीय योजनाओं में खाली 764 फ्लैट बेच रहा है। फ्लैटों पर 8-10% की छूट मिल रही है। लॉटरी से बिक्री होगी जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई है। 2बीएचके 3बीएचके एमआईजी और एलआईजी फ्लैट उपलब्ध हैं। जागृति विहार कालिंदीपुरम में सबसे अधिक फ्लैट हैं।
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) 12 आवासीय योजनाओं में खाली 764 फ्लैटों की बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दिया है। फ्लैटों की बिक्री में पीडीए की ओर से आठ से 10 प्रतिशत की छूट दी गई है। फ्लैटों की बिक्री लाटरी के माध्यम से की जाएगी।
फ्लैट खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। एक माह तक यानि 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन आनलाइन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बिक्री प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 2बीएचके,3 बीएचके,एमआइजी,एलआइजी वेरायटी के फ्लैटों की बिक्री की जाएगी।
जागृति विहार आवास योजना कालिंदगीपुर में सबसे अधिक 184 फ्लैटों की बिक्री की जाएगी। प्रभारी अधिकारी संपत्ति विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि फ्लैट खरीदने वाले एक माह के भीतर आवेदन करके लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से बिक्री में शामिल हो सकते हैं।
इस आवासीय योजना में इतने फ्लैट-
आवासीय योजनाफ्लैटों की संख्या
जान्ह्वी आपर्टमेंट नैनी फेज-1
36
जान्ह्वी आपर्टमेंट नैनी फेज-2
144
जान्ह्वी आपर्टमेंट नैनी फेज-3
32
जागृति विहार कालिंदीपुरम
216
मौसम विहार कालिंदीपुरम
125
यमुना विहार नैनी
158
मानस विहार नैनी
19
आजाद अपार्टमेंट नैनी
2
वसुधा विहार कालिंदीपुरम
10
सुगम विहार कालिंदीपुरम
2
मंगल विहार कालिंदीपुरम
5
सरस विहार झूंसी
6
डिजाइन अपार्टमेंट झूंसी
4
अलकनंदा अपार्टमेंट
5
पीडीए की ओर से अलग-अलग आवासीय योजनाओं में खाली फ्लैटों को बिक्री करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जुलाई से लाटरी के माध्यम से फ्लैटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी। फ्लैटों की बिक्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्लाटों की बिक्री भी शुरू की जाएगी।
-अजीत सिंह, सचिव पीडीए
- Log in to post comments
- 3 views