Skip to main content

हरियाणा में पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही को गिरफ्तार किया गया है। उसे श्रीनगर में सेना की गतिविधियों का वीडियो बनाकर आईएसआई को भेजने का काम सौंपा गया था। पूछताछ में उसने दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की बात भी कबूली है। पुलिस उसकी डायरी और अन्य संपर्कों की जांच कर रही है जिससे आईएसआई के साजिशों का पता चल सके।

पानीपत। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपित नोमान इलाही से रिमांड के तीसरे दिन भी गहनता से पूछताछ की गई है। शुक्रवार शाम पांच बजे नोमान से पूछताछ करने के लिए केंद्र, सेना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा की इंटेलिजेंस ब्यूरो व केंद्र की दो और एजेंसी पहुंची।

नोमान से देर रात तक पूछताछ की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नोमान ने शुक्रवार को बड़ा राजफाश किया है। उसने बताया कि उसे आईएसआई के कमांडर इकबाल काना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रीनगर में सेना की गतिविधियों की वीडियो बनाकर उसके पास भेजने का टास्क दिया था। इसके बदले इकबाल ने उसे मालामाल करने का वादा भी किया था।

निशाने पर थी दिल्ली से जम्मू जाने वाली ट्रेन 

आईएसआई के निशाने पर दिल्ली से जम्मू जाने वाली सेना की ट्रेन थी। नोमान के मोबाइल में ट्रेन संबंधित कई वीडियो मिल चुकी है। उसके मोबाइल पर कई संदिग्धों से बात करने की रिकॉर्डिंग भी मिली है। सीआईए वन की टीम उसके कैराना के बेगमपुरा बाजार स्थित घर भी ले जाया गया। यहां से कई लोगों के पासपोर्ट मिले हैं। जिन लोगों के पासपोर्ट मिले हैं इनको भी जांच में शामिल कर लिया गया है

सूत्रों के अनुसार जासूसी का आरोपित नोमान ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) यमुना के खादर क्षेत्र में स्लीपर सेल तैयार कर रही है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा उनके सॉफ्ट टारगेट हैं।

कैराना निवासी और पाकिस्तान में रह रहे आईएसआई एजेंट इकबाल काना को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इकबाल काना और उसके साथी कई अन्य युवकों के संपर्क में है। पुलिस की टीमें अब इन युवकों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

आरोपित नोमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है। उसके पासपोर्ट की जांच की गई है। उसकी बुआ व मौसी पाकिस्तान में रहती है। उसके मोबाइल में कुछ वीडियो मिली है। उसके मोबाइल में लगभग 150 युवकों के संपर्क नंबर भी मिले हैं। उनको भी जांच में शामिल किया गया है। कई एजेंसी नोमान से पूछताछ कर रही है।

-सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय पानीपत।

नौमान को लेकर कैराना पहुंची पुलिस

पाकिस्तान और आईएसआई कमांडर इकबाल काना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौमान इलाही को रिमांड पर लेकर शुक्रवार को हरियाणा पुलिस उसके कैराना स्थित घर पहुंची। यहां दो घंटे की पड़ताल के बाद नौमान के पासपोर्ट समेत कई दस्तावेज बरामद किए।

घर की तलाशी ली गई, लेकिन लैपटॉप बरामद नहीं हो सका। उसके लैपटाप और पैन ड्राइव में आईएसआई से जुड़े कई अहम फोटो और वीडियो हैं। मंगलवार को पानीपत की क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए ) वन की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैराना कस्बे के मुहल्ला बेगमपुरा निवासी नौमान इलाही को गिरफ्तार किया था।

नौमान चार माह से पानीपत में अपनी बहन जीनत के पास रहकर एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। वह आईएसआई कमांडर इकबाल काना के लिए कार्य कर रहा था।

सीआईए टीम ने नौमान को सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को सीआईए वन की 10 सदस्यीय टीम एसआइ देवराज सिंह के नेतृत्व में नौमान को साथ लेकर कैराना कोतवाली पहुंची। इसके बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बेगमपुरा स्थित नौमान के घर गई।

सीआईए की टीम नौमान को लेकर उसके घर गई थी। वहां छानबीन के दौरान नौमान का पासपोर्ट बरामद किया गया। नौमान से रिमांड के दौरान पूछताछ जारी है।

- संदीप कुमार, प्रभारी सीआईए , वन टीम

News Category