
सपा नेता राम गोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। यादव ने उत्तर प्रदेश में धर्म और जाति के आधार पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र किया और कहा कि अगर गाली देने वालों को व्योमिका सिंह की जाति पता चल जाती तो वे उन्हें भी गाली देते।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान देने के मामले में अपना बचाव किया है। राम गोपाल यादव ने इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पूरा बयान सुने बिना ही अपनी प्रतिक्रिया दे डाली।
गौरतलब है कि रामगोपाल यादव द्वारा गुरुवार को विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई जातिसूचक टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी थी।
योगी आदित्यनाथ ने एक्स हैंडल पर रामगोपाल यादव के खिलाफ प्रतिक्रिया में कहा कि सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है।
- Log in to post comments
- 3 views