Skip to main content

बरेली अवधेश शर्मा

बरेली में सोमवार रात ट्रेन की एक बोगी को ट्रक पर लोड होकर जाते देखा तो लोग दंग रह गए। दरअसल, यह बोगी रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए जंक्शन पर पहुंचाई गई है।  

बरेली जंक्शन पर सोमवार रात को रेल का एक कोच सर्कुलेटिंग एरिया में भेज दिया गया। इसे पटरी पर व्यवस्थित रूप से स्थापित किया जाएगा। यहां पर बता दें कि बरेली जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने के लिए मार्च में रेलवे का निजी फर्म से करार हुआ था। रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए 90 दिन का समय दिया गया था। रेलवे को भी अपनी ओर से पटरी बिछाने और कोच उपलब्ध कराने समेत कई काम कराने थे। 

सोमवार को ट्रक के जरिये एक कोच जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचा दिया गया। देर रात तक क्रेन के जरिए कोच को ट्रक से उतारा गया। इससे पहले रविवार को यहां पटरी बिछाने का काम किया गया। बता दें कि रेल कोच रेस्टोरेंट टिकटघर के पास बनाया जाएगा। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर पहले ही रेल कोच संचालित है 

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान ने बताया कि समय से काम पूरा कर लिया जाएगा। कोच उपलब्ध करा दिया गया है। कार्यदायी फर्म की ओर से भी सभी काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।
 

News Category