Skip to main content

लखनऊ समाचार

UP Temperature Today: यूपी में मौसम पूरी तरह से गर्मी की गिरफ्त में है। सोमवार को यूपी के कई जिलों का पारा 40 के ऊपर गया। आज भी प्रदेश के कई जिलों में लू का अनुमान है। 

UP Heatwave News: गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर ही दिया है। अप्रैल के तीसरे सप्ताह के पहले ही दिन गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। इस सीजन में पहली बार पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। आगरा ब्रज क्षेत्र में सबसे गर्म रहा। वहीं, प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में आगरा छठे पायदान पर रहा। प्रयागराज और वाराणसी प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहे। 

मौसम विज्ञानी अगले तीन दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। मंगलवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही लू भी चलने की आशंका व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 15 दिनों में सिर्फ तीन बार ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार पहुंचा है लेकिन मौसम के तेवर लगातार तीखे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र ने दो दिन पहले ही तीक्ष्ण गर्मी और लू के लिए अलर्ट जारी किया था। सोमवार को सुबह से ही धूप निकली और दिन चढ़ने के साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा।

ये हैं प्रदेश के 7 सबसे गर्म शहर

प्रयागराज- 44.3
वाराणसी (बीएचयू)- 43.4
हमीरपुर- 43.4
झांसी- 43.1
चुर्क- 42.8
आगरा- 42.5
अलीगढ़- 41.4

राजधानी में सोमवार को दिन चढ़ने के साथ ही लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा। इस गर्मी के मौसम में पहली बार लखनऊ में पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस के सूचकांक तक पहुंचा जो सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा रहा। सोमवार को इस सीजन के सबसे गर्म दिन के तौर पर रिकार्ड किया गया।

लखनऊ में दिन के साथ ही रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म होने लगी हैं। सोमवार की रात का पारा 1.9 डिग्री की उछाल के साथ 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 4.8 डिग्री ज्यादा रहा। तापमान में बढ़ोतरी की बात करें तो बीते दो दिन में अधिकतम तापमान में 5.5 डिग्री का उछाल देखने को मिला है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल अगले पांच दिन धीरे-धीरे पारे 2 से 3 डिग्री की बढ़त के साथ गर्मी का कहर यूं ही जारी रहने वाला है।सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं रात का पारा 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

News Category

Place