Skip to main content
सॅघर्ष संपर्क एवं संवाद से ही संगठन मजबूत होता है - ग्रामीण पत्रकारो के हितो के लिये समर्पित थे: श्रवण कुमार द्विवेदी,देवी प्रसाद गुप्ता

उरई समाचार

उरई-  ग्रामीण पत्रकारो के हितो के लिये श्रवण कुमार द्विवेदी अपने जीवन की अंतिम पलो तक समर्पित होकर काम करते रहे उनके सामने कोई भी चुनौती कभी टिक नही सकी उनका आत्मविश्वास अत्यंत प्रबल था । उपरोक्त उद्गार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने उरई मे आयोजित स्व श्रवण कुमार द्विवेदी के त्रयोदशी कार्यक्रम मे आये ग्रापए पदाधिकारियो के बीच श्रद्धाॅजलि बैठक मे व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्व श्रवण कुमार द्विवेदी से पिछले पाॅच दशक के सॅपर्क मे जो देखा समझा उसका निष्कर्ष यही है कि सॅकट चाहे कैसा भी हो यदि डट कर उसका सामना किया जाये तो सत्य की जीत सुनिश्चित होती है । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना के पहले भी हम लोग एक साथ मिल कर पत्रकारो की समस्याओ के लिए सॅघर्ष करते रहे है । स्व श्रवण कुमार द्विवेदी के व्यक्तित्व की यह विशेषता रही कि कैसी भी परिस्थिति हो वह सदैव सभी की मदद के लिये तैयार खडे मिलते थे । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सॅस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के निधन के तीन वर्ष बाद जब  श्रवण कुमार द्विवेदी से मेरे द्वारा आग्रह किया गया कि वह अपना सॅगठन हमारे साथ विलय कर दे तो उन्होने बिना शर्त अपना सॅगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मे विलय कर दिया और तभी से वह प्राॅतीय उपाध्यक्ष के पद पर रह कर पूरे प्रदेश मे सक्रिय भूमिका निर्वहन कर रहे थे । किसी भी सॅगठन को बिना सॅघर्ष सॅपर्क एवम सॅवाद के आगे नही बढाया जा सकता यह त्रिसूत्रीय नीति ही हमारे सॅगठन की संजीवनी बनी रही है । आगे भी हम पूरे देश मे सॅगठन का विस्तार अपने इसी त्रिसूत्रीय नीति संजीवनी को आधार बना कर करने के लिये संकल्पबद्ध है । यह पॅडित श्रवण कुमार द्विवेदी के लिये सच्ची श्रद्धाॅजलि भी है । इस श्रद्धाॅजलि बैठक मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित अध्यक्ष बाबू महेंद्र नाथ सिंह  मिर्जापुर मॅडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि  उरई जिलाध्यक्ष शालिग्राम पाॅडे झाॅसी मॅडल अध्यक्ष डा वी वी गौर महामंत्री महेंद्र सिंह ललितपुर जिलाध्यक्ष  सम्राट सिंह  एडवोकेट झाॅसी जिलाध्यक्ष अभिनंदन जैन हमीरपुर जिलाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी फतेहपुर जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी अमर जीत सिंह कानपुर देहात जिलाध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव आजमगढ जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय तथा चालीस से अधिक विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे । सभी ने दिवंगत पॅडित श्रवण कुमार द्विवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धाॅजलि अर्पित की । राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने राष्ट्रीय कार्य समिति द्वारा पारित शोक प्रस्ताव का पत्र उनके परिवार जनो को सौंप कर सभी की भावनाओ से अवगत करवाया ।

News Category