Skip to main content

नजीबाबाद/बिजनौर समाचार
नजीबाबाद: मोहल्ला कटरा चेतराम थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर 12 मार्च रात्रि 10:30 बजे नरेंद्र शर्मा पत्नी वंदना शर्मा खाना खाकर बाहर टहलने निकले वहीं कुल्लू गंज निवासी महेंद्र कुमार शर्मा एवं उनके पुत्र मुदित शर्मा, विजय अग्रवाल एवं पीयूष कुछ साथियों के साथ घात लगाए खड़े थे नरेंद्र शर्मा एवं उनकी पत्नी वंदना शर्मा जब वहां से गुजरे तो जान से मारने की नीयत से महेंद्र शर्मा व उनके साथियों ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया हॉकी एवं लोहे की राड़ों से नरेंद्र शर्मा के सिर पर बार करना शुरू कर दिया जिससे वह अधमरा होकर सड़क पर गिर गए जैसे तैसे बंदना शर्मा ने अपनी और अपने पति की जान बचाई परंतु महेंद्र शर्मा का उनके साथी इनको जब तक मरते रहे जब तक यह बेहोश नहीं हो गए उन्हें लगा यह मर गया और छोड़कर भाग गए इन सब घटना की जानकारी परिजनों ने थाना नजीबाबाद को दी थाने में घंटे बिठाने के बाद बिजनौर जिला अस्पताल भेजा गया वहां पीड़ित को नॉर्मल बताकर सर में पट्टी बांधकर अस्पताल से भेज दिया परंतु नरेंद्र शर्मा की काफी चोटें आई हैं सिर में 17 टांके एवं जांग की हड्डी टूट गई उन्होंने दिल्ली अस्पताल में जाकर भर्ती हुए और जांग का ऑपरेशन कराया। परंतु थाना में कोई कार्रवाई नहीं हुई सीओ सिटी एवं एसएसपी महोदय के पास भी गए परंतु पीड़ित की किसी ने नहीं सुनी और दबंग का हौसला बुलंद होता रहा आए दिन धमकी देते हैं की पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी पुलिस मेरे साथ है
यह सारी घटना बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच चल रही है नरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा महेंद्र कुमार शर्मा पुत्र नंदकिशोर शर्मा यह दोनों भाई हैं परंतु महेंद्र कुमार शर्मा बंटवारे को लेकर मुकदमेबाजी करते रहते हैं आए दिन मुकदमे करते हैं और जब मुकदमे हारते हैं तो इस प्रकार के विवाद करते हैं जानलेवा हमला करते हैं मरने की कोशिश करते हैं पुलिस समझौते को लेकर दवा बन रही है सीसी टीवी कमरे में दिख रहा है दबंग किस तरह लाठी एवं लोहे की रौड से वार कर रहे हैं जबकि पुलिस को चाहिए घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की व्यवस्था करें ताकि आगे इस प्रकार की घटना ना हो

News Category