Gorakhpur samvaddata
संतकबीर नगर डीएम महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर डीएम की जिम्मेदारी दी गई है। शाश्वत त्रिपुरारी गोरखपुर से सीडीओ बनाए गए हैं। गोरखपुर सीडीओ रहे संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनाया गया है।
प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। शासन से जारी तबादला सूची के मुताबिक, संतकबीर नगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर को अब कुशीनगर का डीएम बनाया गया है। महेंद्र सिंह तंवर 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे पिछले दो वर्षों से संतकबीरनगर के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
इससे पहले वे गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। कुशीनगर के डीएम विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव, सीएम बनाया गया है। संतकबीर नगर में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आलोक कुमार को डीएम की तैनाती दी गई
अपने दोनों ही कार्यकाल के दौरान उनके विकास के कामों और योजनाओं ने खूब सुर्खियां बटोरी। गोरखपुर में सिर्फ एक साल के कार्यकाल में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई से लेकर खोराबार मेडिसिटी, नौका विहार में विकास की विभिन्न परियोजनाएं खास रहीं।
ऐसे ही, संतकबीर नगर में एक के बाद बखिरा में ईको पार्क, मुखलिसपुर तिराहे पर पुरानी मंडी हटाने, बरदहिया बाजार को विकसित करना, सेमरियावां ब्लाक में 5 हजार वर्ष पूर्व पुरातत्व संरक्षण समेत एक दर्जन विकास की योजनाओं को शुरू करवाने के साथ उनके प्रस्ताव शासन को भेजे थे।
बखिरा के आस-पास के क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की भी इनकी तैयारी थी। तंवर का प्रशासनिक अनुभव विविध रहा है। उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त का पद संभाला है। बहराइच और एटा में संयुक्त मजिस्ट्रेट तथा शाहजहांपुर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।
हरियाणा के रोहतक जिले के मूल निवासी तंवर ने बी-टेक की पढ़ाई की है। सिविल सेवा में आने से पहले उन्होंने दो वर्ष निजी क्षेत्र में कार्य किया। कविता लेखन में भी उनकी विशेष रुचि है। इनके पिता ओम प्रकाश सिंह तंवर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। वहीं, आईएएस शाश्वत त्रिपुरारी को सीडीओ गोरखपुर बनाकर भेजे गए हैं।
इसके पहले 2020 से लेकर 23 के बीच में आईएएस शाश्वत त्रिपुरारी गोरखपुर में तैनात रहे थे। इस दौरान कैंपियरगंज में बतौर एसडीएम की तैनाती में मिट्टी खनन पर सख्त कार्रवाई करवाई थी और काफी हद तक बंद करवाया था। वर्ष 23-24 के बीच अलीगढ़ में कार्यकाल के दौरान सूबे में पहले महिला हेल्प डेस्क को अपनी तहसील में खुलवाने का श्रेय भी इनके नाम है।
यहां महिला संबंधी शिकायतों की सुनवाई के साथ उसका निस्तारण किया जाता था। इसी बीच 24-25 के बीच अलीगढ़ में तबादला हो गया। 2025 के जनवरी महीने में सूबे में आईजीआरआस मामले में अलीगढ़ का तहसील नंबर वन था, जिस तहसील में एसडीएम थे। इसी बीच सोमवार की देर रात हुए तबादले में एक बार फिर शाश्वत त्रिपुरारी को गोरखपुर मुख्य विकास अधिकारी बनाकर स्थानांतरित किया गया है।
शाश्वत की बहन आईपीएस अधिकारी हैं। शाश्वत ने केंद्र सरकार के आयकर विभाग में भी अपनी सेवा दी है। जबकि, गोरखपुर सीडीओ संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है। बस्ती के संयुक्त मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद को सीडीओ श्रावस्ती, संयुक्त मजिस्ट्रेट बस्ती की तैनाती दी गई है।
- Log in to post comments