Skip to main content
आकाश आनंद की वापसी के बाद मायावती ने बुलाई पार्टी की अहम बैठक

लखनऊ ब्यूरो चीफ सुनील यादव

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में वापसी के बाद 16 अप्रैल को प्रदेश मुख्यालय में बड़ी समीक्षा बैठक बुलाई है। इसमें मंडल और जिला स्तर के 300 से अधिक पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में आकाश की वापसी के पीछे के कारणों पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार आकाश को दोबारा कोई अहम पद दिए जाने की संभावना है।

HighLights

  1. आकाश आनंद की वापसी के बाद मायावती की पहली समीक्षा बैठक।
  2. बसपा के 300 से अधिक पदाधिकारी बैठक में होंगे शामिल।

 लखनऊ: भतीजे आकाश आनंद की बसपा में वापसी के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें मंडल व जिला इंचार्ज के साथ ही सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। पार्टी संगठन के कार्यकलापों की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई बैठक में आकाश भी शामिल हो सकते है 

प्रदेश मुख्यालय में 300 पदाधिकारियों की बैठक संभव

माल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पूर्वांह्न 11 बजे से होने वाली बैठक में संगठन के लगभग 300 पदाधिकारी भाग ले सकते हैं। वैसे तो वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने के लिए मायावती अब प्रतिमाह समीक्षा बैठकें कर रही हैं, लेकिन 16 अप्रैल की बैठक को अहम माना जा रहा है।

बैठक में आकाश की वापसी पर होगा खुलासा

सूत्रों का कहना है कि बैठक में बसपा प्रमुख 41 दिन बाद ही भतीजे आकाश की पार्टी में वापसी के निर्णय के पीछे के कारणों को बारे में पदाधिकारियों को बताएंगी। इसके साथ ही मायावती अब आकाश को नए सिरे से पार्टी का अहम पद सौंपने के बारे में भी स्थिति साफ कर सकती हैं।

परिवारवाद को लेकर भी उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि मायावती परिवारवाद की विरोधी रही हैं और आकाश पर कार्रवाई के दौरान इस बात को उठाया भी था, लेकिन एक बार फिर भतीजे आकाश को मौका देने पर तमाम तरह की चर्चा हो रही है। सूत्रों का कहना है कि परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोपों से खुद को बचाने के लिए बसपा प्रमुख फिलहाल आकाश को संगठन में कोई बड़ा पद देने से बचें, लेकिन मायावती के भाई आनंद की पार्टी में हैसियत को देखते हुए आकाश आनंद को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

News Category

Place