
Samsung Galaxy S25 Ultra को भारत में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसे साल हुए कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान उतारा गया था। अब भारत में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक इस फोन पर 12000 रुपये तक इंस्टैंट कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही यहां एडिशनल एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra को इस साल जनवरी में कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान भारत में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई थी। सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप अब देश में डिस्काउंटेड रेट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। साउथ कोरियन ब्रांड फोन पर 12,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं।Galaxy 25 Ultra कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप पर चलता है, जिसे 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
सैमसंग फिलाहल अपने ऑनलाइन स्टोर के जरिए Galaxy 25 Ultra पर सीमित समय के लिए छूट दे रहा है। ग्राहक फोन के टाइटेनियम सिल्वरब्लू कलर वेरिएंट को खरीदने पर 11,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इससे प्रभावी शुरुआती कीमत 1,17,999 रुपये हो जाएगी, जो कि ओरिजनल लॉन्च प्राइस 1,29,999 रुपये से कम है। यह ऑफर 30 अप्रैल तक वैलिड है। यानी ग्राहकों के पास इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए केवल सीमित समय बाकी है।
इसके अलावा, खरीदार शॉप ऐप खरीदारी पर 4,000 रुपये के एडिशनल वेलकम बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। Galaxy S25 Ultra के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन सिर्फ 3,278 रुपये से शुरू होते हैं। खरीदार अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 75,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy S25 Ultra एंड्रॉयड 15 पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग का वन UI 7 इंटरफेस है। इसमें 6.9 इंच (1,400x3,120 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 प्रोटेक्शन है। ये गैलेक्सी चिप के लिए कस्टम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है, साथ ही 12GB रैम और 1TB तक की बिल्ट-इन स्टोरेज है। ये गैलेक्सी AI के कई फीचर्स के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए, Galaxy S25 Ultra में क्वाड रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, दूसरा 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट में, इसमें 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Galaxy S25 Ultra में 45W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
- Log in to post comments