
लखनऊ ब्यूरो चीफ सुनील यादव
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट हुई थी। आज फिर से उसी बात को लेकर माहौल गर्मा गया।
लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट हुई थी। बृहस्पतिवार की शाम इसी मामले में एक गुट के साथ फिर मारपीट से माहौल दोबारा गरमा गया है। शाम में छात्रावास से चाय पीने बाहर निकले छात्रों पर आईटी चौराहे के पास घात लगाए बैठे उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इसमें कई छात्र गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं।
ज बतक छात्र कुछ समझ पाते कई हमलावरों ने उन्हें असलहे की बट और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। हमले में चार छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं। दो का सिर फट गया है। घायल छात्रों ने से किसी ने छात्रावास में फोन कर अपने साथियों को हमले की सूचना दी। इसके बाद महमूदाबाद, हबीबुल्लाह और सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने आईटी चौराहे को जाम कर दिया। वहीं धरने पर बैठ गए। हमलावरों को पकड़कर जेल भेजने की मांग करने लगे। पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्रों को मनाने की कोशिश की, मगर वे मांग पर अड़े रहे। यहां छात्रों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। करीब 45 मिनट तक आईटी चौराहे पर प्रदर्शन और नारेबाजी के प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति आवास की तरफ कूच किया और गेट पर धरने पर बैठ गए। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी और एडिशनल प्रॉक्टर प्रो. ओपी शुक्ला की अगुवाई में पुलिस के बड़े अफसरों ने किसी तरह छात्रों को शांत कराते हुए करीब एक घंटे बाद धरना खत्म कराया।
हबीबुल्लाह से लड़ाई की शुरूआत
प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अनुसार, बुधवार की दोपहर विवि के दो छात्र और तीन लड़कियां एक अन्य छात्र को लेने हबीबुल्लाह छात्रावास गए थे। वहां इनकी छात्रावास के एक छात्र के साथ झगड़ा हुआ। इन्होंने इसकी शिकायत प्रॉक्टर ऑफिस में की। प्रॉक्टर ऑफिस कुछ करता उसके पहले ही डे स्कॉलर्स और कुछ बाहरी लोगों ने परिसर में मारपीट कर ली।
सोती रही एलआईयू, घटना से नहीं लिया सबक
लखनऊ विश्वविद्यालय में छोटी बातों पर जानकारी करने वाली एलआईयू को छात्रों के बवाल की सूचना नहीं हुई। छात्रावास के छात्रों को पीटे जाने नाराज छात्र बुधवार से ही कुलपति आवास घेरने की योजना बना रहे थे। एलआईयू को इनकी योजना और दूसरे पक्ष के गतिविधि की कोई जानकारी नहीं हो सकी।
हनुमान सेतु लगीं वाहनों की कतारें
आईटी चौराहे पर छात्रों के धरने से आईटी कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान हनुमान सेतु तक वाहनों की कतारें नजर आईं। जाम बढ़ता देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए। छात्रों को हटाने के लिए भीड़ नियंत्रण वाहन बुलाना पड़ा। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल कर स्थिति सामान्य करने की कोशिश की।
जल्द से जल्द होगी कार्रवाई
आईटी चौराहे पर जब मारपीट की घटना हुई, तब प्रॉक्टोरियल बोर्ड छात्रावास में निरीक्षण कर रहा था। सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया गया। पुलिस ने उपद्रवी छात्रों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हमने भी एफआईआर की कॉपी मांगी है, जिससे जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके। -प्रो. राकेश द्विवेदी, चीफ प्रॉक्टर, लविवि
- Log in to post comments