Skip to main content

सपा विधायक इकबाल महमूद ने सीओ अनुज चौधरी पर कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन कर दिया तो अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है। सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। सरकार जो चाहे कर सकती है। सीओ के भाई को लेकर कहा कि उनकी राजनीतिक संबद्धता की स्पष्ट जानकारी नहीं है।

संभल। शहर सपा विधायक इकबाल महमूद ने सीओ अनुज चौधरी को लेकर कहा कि जब योगीजी ने सीओ का समर्थन कर दिया तो कहने की कोई बात ही नहीं रह गई है। वहीं सीओ को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि उनकाे कुछ कहना नहीं चाहिए था। सरकार का हक होगा जैसे भी चाहे करे। हमें इस बारे में कुछ नहीं कहना है।

यह तो भविष्य की बात है क्या होगा, क्या नहीं होगा। हम इस बारे में क्या कह सकते हैं। जब सरकार बनेगी तब जवाब दे देंगे इसका। उन्होंने कहा कि जब योगीजी ने उनका समर्थन कर दिया तो कहने की कोई बात ही नहीं रह गई है।

'सीओ से कभी नहीं हुआ आमना-सामना'

सीओ के भाई को लेकर कहा कि कोई उनके भाई को भाजपा का तो कोई सपा का बता देता है। इसके बारे में ज्यादा मालूमात नहीं है। क्योंकि सीओ से कभी आमने सामने से कोई बात नहीं हुई है और जब भी बात हुई फोन पर हुई है। मैं उनके बारे में ज्यादा मालूमात नहीं रखता हूं। विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व डीजीपी द्वारा दिए गए बयान की विधायक ने सराहना की।

होली पर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, चेकिंग प्वाइंटों पर चलाया अभियान

वहीं दूसरी ओर, होली के दिन हुड़दंग और बिगड़ते माहौल की आशंका को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। जुमा की नमाज होने के कारण पुलिस शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गुन्नौर कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि नगर गुन्नौर, बबराला, सैंजना, मुस्लिम क्षेत्र समेत ग्रामीण इलाकों में 20 स्थानों पर जुमा की नमाज होगी, जबकि 70 स्थानों पर होलिका दहन होगा।

इन सभी स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। होलिका दहन स्थल पर एक पुलिसकर्मी, एक चौकीदार और होली समिति के दो सदस्य ड्यूटी देंगे, जो क्षेत्र की सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।

गुन्नौर पुलिस ने पांच चेकिंग प्वाइंट बनाए

अखिलेश प्रधान ने बताया कि क्षेत्र में गंगा बैराज पुलिस चौकी, नगर गुन्नौर नेहरू चौक, बबराला नगर इंद्रा चौक, नगर गुन्नौर पीली कोठी चौराहा, और सैजना मुस्लिम समेत पांच चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंटों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। देर रात 15 संदिग्ध लोग पकड़े गए, जिनसे पूछताछ की गई, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन पर विधिक कार्रवाई की गई और धारा 126, 135 के तहत कार्रवाई की गई।

इसके अलावा गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने होली के दौरान किसी भी प्रकार के हुडदंग या घटना की संभावना को देखते हुए 180 लोगों को रेड कार्ड जारी किए हैं। उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर किसी भी स्थान पर लापरवाही या हुडदंग हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

News Category