Skip to main content

पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर शहर के स्वारगेट बस स्टैंड के अंदर खड़ी बस में एक युवती के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी अब तक फरार है। पुलिस को शक है कि वह अपने गृहनगर के पास गन्ने के पौधों से भरे एक खेत में छिपा हो सकता है। उसकी तलाश में ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।

नई दिल्ली। पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए रेप मामले के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की तलाश में पुलिस की 13 टीमें लगी हुई हैं। इसमें से 8 टीमें क्राइम ब्रांच की हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी अपने गांव के पास मौजूद गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है।

आरोपी की तलाश में गन्ने के खेत के ऊपर ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। पुलिस डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रही है। दरअसल गन्ने 10 फीट तक ऊंचे उग सकते हैं। ऐसे में पुलिस के लिए खेती वाले क्षेत्र में पैदल खोज करना मुश्किल भरा हो सकता है।

News Category