Skip to main content

 

आईपीएल 2024 सीजन अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ फैंस की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसले पर टिकी हुई हैं। ऐसा समझा जाता है कि धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे। हालांकि अब तक इसे लेकर धोनी या सीएसके की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने धोनी के संन्यास पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि वह इस सीजन के बाद टीम के साथ रहेंगे या नहीं। ।

आईपीएल 2024 सीजन से पहले छोड़ थी कप्तान
धोनी ने आईपीएल 2024 सीजन से ठीक पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़कर सभी को चकित कर दिया था। इस सीजन पहले मैच से ठीक एक दिन पूर्व कप्तानों का फोटोशूट कराया गया था जिसमें धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ पहुंचे जिसके बाद सभी को इस बात की जानकारी मिली कि धोनी अब सीएसके के कप्तान नहीं रहेंगे। 42 वर्षीय धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार आईपीएल का खिताब दिलाया था। 

हसी को धोनी के दो साल और खेलने की उम्मीद 
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को उम्मीद है कि करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी अगले दो साल और टीम के साथ रहेंगे क्योंकि वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं । हस्सी ने एक शो में कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह खेलते रहेंगे। वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह शिविर में जल्दी आकर काफी अभ्यास करते हैं और पूरे सत्र में फॉर्म में रहे हैं। हम उनके कार्यभार को अच्छे से मैनेज कर पाए हैं। पिछले सत्र के बाद उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था। वह टूर्नामेंट के इस सत्र में शुरुआती चरण से उसे मैनेज कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह दो साल और खेलेंगे। वैसे इस बारे में फैसला तो वही लेंगे। मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी कोई फैसला आएगा।

'धोनी ने ऋतुराज को कप्तानी सौंपने के बारे में बताया था'
धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में हसी ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेंगे और हम सब हैरान हो गए कि क्या हो रहा है। फिर उन्होंने कहा कि अब से ऋतुराज कप्तान होगा। शुरुआत में झटका लगा लेकिन हमें पता था कि ऋतुराज सही पसंद है।

News Category

Place