Skip to main content

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन डे वन शिफ्ट का मंजूरी दे दी है। प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के चलते आयोग ने गुरुवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है। बता दें कि छात्रों ने पिछले चार दिनों से प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने नॉर्मलाइजेशन और दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षाओं का विरोध कर रहे थे।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा में वन डे वन डे वन शिफ्ट का मंजूरी दे दी है। प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के चलते आयोग ने गुरुवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया है। प्रतियोगी छात्र पिछले चार दिनों से प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने नॉर्मलाइजेशन और दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षाओं का विरोध कर रहे थे।

आयोग के अधिकारियों ने बैठक में छात्रों की मांग को मानते हुए फिलहाल आरओ-एआरओ की परीक्षा स्थगित कर दी है। वहीं, पीसीएस-प्री की परीक्षा एक दिन में ही करवाने का निर्णय लिया है। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा वन शिफ्ट में कराने की आयोग की मांग मान ली है। वहीं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा स्थगित करते हुए एक समिति का गठन कर दिया है, जो परीक्षा के प्रारूप पर निर्णय लेगी।

बता दें कि प्रदेश के 41 जिलों में पीसीएस-प्री की परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा दो दिन सात और आठ दिसंबर में होनी थी, जिसके परिणामों में आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू करने की बात कही थी।

इसके पीछे यह तर्क था कि शासन की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार, एक दिन में पांच लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठाया जाना चाहिए। इसके साथ ही, प्रशासनिक भर्तियों की परीक्षाएं केवल सरकारी संस्थानों में ही आयोजित की जानी चाहिए।

News Category