हिमाचल प्रदेश में शिमला के एक बड़े होटल से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए मंगाई गई रिफ्रेशमेंट को राज्य गुप्तचर विभाग (CID) के अधिकारियों ने खुद के लिए परोस लिया। जांच में खुलासा हुआ कि सीआईडी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के लिए परोसे जाने वाले जलपान के मैन्यू में शामिल नहीं होने के कारण इन चीज़ों को खुद के लिए परोस लिया।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू के लिए एक कार्यक्रम के दौरान रिफ्रेशमेंट आई। इसमें समोसे भी थे। हालांकि, ये समोसे सुखविंदर सुक्खू तक नहीं पहुंच पाए। जब जांच बिठाई गई तो पता लगा कि ये समोसे और किसी ने नहीं बल्कि CID के अधिकारियों ने खा लिए। ये जानकर आपको थोड़ा अचंभा हुआ होगा, सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन वाकई ऐसा हुआ है।
दरअसल, CID मुख्यालय में 21 अक्तूबर को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को परोसनें के लिए राज्य गुप्तचार विभाग ने शहर के एक नामी होटल से खानी-पीने की वस्तुएं रिफ्रेशमेंट के लिए मंगाई, लेकिन कार्यक्रम के दौरान यह वस्तुएं मुख्यमंत्री को परोसी ही नहीं गई।
जांच में हुआ खुलासा
बाद में सीआईडी के महानिरीक्षक ने विभाग के डिप्टी एसपी की अध्यक्षता में एक जांच बिठाई। डिप्टी एसी की जांच में खुलासा हुआ कि यह समोसे सीआईडी के अधिकारियों ने खुद के लिए ही परोस दिए।
डिप्टी एसपी राज्य गुप्तचर विभाग ने पुलिस महानिरीक्षक राज्य गुप्तचर विभाग को इस बारे में जांच रिपोर्ट सौंप दी है। ऐसे में अब पुलिस महानिरीक्षक की ओर से इस मसले में अब दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। बताया रहा है कि शहर के एक नामी होटल से रिफ्रेशमेंट के लिए खाने-पीने की वस्तुओं के लिए 3 बॉक्स मंगाए गए थे।
खुद ही खा गए अधिकारी
वहीं, रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि मुख्यमंत्री के लिए परोसे जाने वाले जलपान के मैन्यू में होटल से मंगाई गई यह चीजें शामिल नहीं थी। इसके कारण मुख्यमंत्री के लिए इन चीज़ों को नहीं परोसा गया। इसके बाद में अधिकारियों ने खुद के लिए ही इन्हें परोस दिया।
बीजेपी नेताओं ने लिया स्वाद
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, नित नए स्कैण्डल, नित नए टैक्स लगाए जा रहे हैं, अलग-अलग तरह की जांचे हो रही है। उन्होनें कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का एक नया वाक्या मीडिया के माध्यम से सामने आया है जिससे पूरे देश में इस सरकार की किरकिरी हो रही है।
- Log in to post comments