Skip to main content

जौनपुर न्यूज़

जौनपुर जिले के मछलीशहर लोकसभा के मड़ियाहूं में जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर सपने को पूरा करने का काम किया है। देश को सुरक्षित करने का काम किया है। 

Image removed.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जौनपुर के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहूं में आयोजित जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मड़ियाहूं के लोग बताओ कश्मीर हमारा है कि नहीं है। कहा कि पाक और कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे।  

शाह ने कहा कि खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों से कश्मीर से क्या लेना-देना है। अरे खड़गे जी आप 80 पार हो गए, इस देश को नहीं जान पाए हो। मडियाहूं का मेरा बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है। ये कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, ये इंडी अलायंस हमें धमकाते हैं, डराते हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दो, क्योंकि उनके पास आइटम बम है। अरे राहुल बाबा आपको डरना है तो डरो आइटम बम से, ये आज मछलीशहर से बताकर जाता हूं, पाक और कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे।  

Image removed.

गृहमंत्री ने कहा कि यही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी है जिसने धारा 370 को 70-70 साल तक संभाल कर रखा, जिसके कारण देश भर में आतंकवाद बढ़ा। मोदी जी को आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया और कश्मीर में जहां फौज लेकर तिरंगा लहराने जाना पड़ता था, वहीं लाल चौक पर आज भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकलती है।

अमित शाह ने कहा कि जब मैं पेपर लेकर पार्लियामेंट पहुंचता तो राहुल बाबा कहते थे 370 मत हटाइए खून की नदियां बह जाएंगी, पांच साल हो गए खून की नदियां छोड़ो किसी में कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। ये मोदी सरकार है। मोदी जी ने देश को सुरक्षित रखने का काम किया है। 

गृहमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी, राहुल बाबा, सोनिया सबको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन यह लोग नहीं आए, क्योंकि यह अपनी वोट बैंक से डरते हैं। उन्होंने जनसमूह से पूछा की प्राण प्रतिष्ठा में जो न गया हो उसे वोट देना चाहिए। कहा कि उनका गठबंधन परिवार बादियों का गठबंधन है। यह सभी अपने बेटे- बेटियों के लिए काम करते हैं।

उन्होंने कांग्रेस और सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर दो शहजादे सत्ता में आए तो राम मंदिर में बाबरी ताला लगवा देंगे। अमित शाह ने कहा कि अखिलेश और राहुल को समझ लेना चाहिए कि भ्रष्टाचार करोगे तो जेल जाओगे। उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस के राज में आलिया, मालिया, जमालिया (आतंकवादी) घुसपैठ करते थे, लेकिन मोदी के जमाने में भारत सर्जिकल स्ट्राइक करता है और घर में घुसकर मारता है।

बोले कि राहुल गांधी कहते हैं कि हम सत्ता में आए तो धारा 370 वापस लाएंगे। ट्रिपल तलाक भी वापस लेंगे। गलती से भी शहजादे वापस आए तो राम मंदिर में बाबरी वाला ताला लगवा देंगे। यह लोग आतंकवादियों को क्लीन चिट देने का काम करते हैं। एक बार पहले भी दोनों शहजादे एक हुए थे लेकिन जनता ने इनका सुपड़ा साफ कर दिया था। इस दौरान गृहमंत्री ने मछली शहर लोकसभा के प्रत्याशी बीपी सरोज को प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए उपस्थित जनसमूह से अपील किया

News Category